पर्यावरण पर दोहे
1
स्वस्थ अगर पर्यावरण, स्वस्थ तभी संसार
भूल गया मानव इसे, कर डाला बीमार
2
दूषित है पर्यावरण, आओ करें इलाज
शुद्ध बनाए जो इसे,शुरू करें वो काज
3
धरा गगन पानी हवा, सबको रखिए क्लीन
पेड़ लगाकर दीजिए,धरती को वैक्सीन
4
मिली प्राकृतिक संपदा, हम सबको उपहार
मानव जीवन को यही, देते हैं आधार
5
बोतल में पानी मिले, ऑक्सीजन भी मोल
खतरे में अब जिंदगी, मानव आंखें खोल
6
आहें भरती है नदी,पर्वत सहे कटान
लेकिन सुख को आदमी, ऊंची भरे उड़ान
7
दूषित अब मिलती हवा, जहरीला है आब
इसमें कैसे जिंदगी, देखे मीठे ख्वाब
7.6.2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद