परीक्षा हॉल में हुई मुलाकात——————–
जेईई मेंस एग्जाम के लिए परीक्षा हॉल में पूरे तैयारी के साथ मैं पहुंचा था। मैं एक परीक्षार्थी के रूप में शामिल
था । अनायास ही मेरी नजर दाहिनी तरफ की पीछे वाली बेंच पर पड़ी तो देखा कि एक बहुत ही खूबसूरत लड़की भी परीक्षा में शामिल थी। उसका नाम तो पता नहीं लेकिन मेरी उस पर नजर क्या पड़ी मैं बेसुध- सा हो गया और उसी के ख्याल में डूब गया । मैं बार-बार उसी के तरफ देख रहा था और वो मुझे। मेरा परीक्षा में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा था शायद उसका भी वही हाल था।
वह मुंह में कलम दबा कर बार-बार मेरी तरफ देखती
और हल्की मुस्कुराहट के साथ शरमा कर मुंह छुपा लेती थी। इसी दौरान महिला शिक्षक की नजर हम दोनों पर पड़ी। शायद उसे कुछ मेरी और उसकी स्थिति का आभास हो गया था। जब हम उसकी तरफ देखते थे तो वह हंस देती थी।
हम दोनों की जितनी देर परीक्षा चली स्थिति वही रही।
मैंने थोड़ी हिम्मत दिखाई और सोचा की परीक्षा खत्म होने के बाद उससे बात करूंगा।
लेकिन परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद ही उसके पिताजी उसे लेने आ चुके थे।
हम दोनों किंकर्तव्यविमूढ़ हो गए थे। वो अपने पिता के साथ जा रही थी और मुड़- मुड़ कर पीछे देख रही थी।
मैं भी उसे अपनी बोझिल आंखों से ओझल होते देख रहा था।
दूर होने का गम साफ दिखाई दे रहा था पर हम कुछ न कर सके।
———- Ravi Singh Bharati ———-
#ravisinghbharati
#rs7632647
#onesidedlove