परीक्षा एक उत्सव
परीक्षा एक उत्सव है और है त्योहार
परीक्षा से पुष्पित होता है संस्कार
मन पसन्द विषय पढ़ो, जीवन में आगे बढ़ो
गुणों को गढ़ो, बनो सफल कलाकार
अपने सूरज को उगाओ, उसे चम-चम चमकाओ
कलम-कमल को खिलाओ, आए जीवन में बहार
ग्रहण करो शिक्षा, है हर घड़ी परीक्षा
है जीवन का अभिन्न अंग, इसे करो स्वीकार
भरो गागर में सागर, परीक्षा है महासागर
‘सावन’ पावन मंजिल हेतु करना होगा पार
पढ़ाई से करो यारी, खुशी-खुशी करो तैयारी
परीक्षा से लग जाए जीवन में चांद चार
अपने मन को सुनो, मन से मंजिल चुनो
प्यारी ज़िन्दगी का करो परीक्षा से श्रृंगार
परीक्षा एक उत्सव है और है त्यौहार
परीक्षा से पुष्पित होता है संस्कार
सुनील चौरसिया ‘सावन’
स्नातकोत्तर शिक्षक (हिन्दी)
केन्द्रीय विद्यालय टेंगा वैली, अरुणाचल प्रदेश।
90 44 97 4084
sunilchaurasiya767@gmail.com