Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Oct 2024 · 3 min read

परिवर्तन ही स्थिर है

परिवर्तन ही स्थिर है

भूमिका
उसने कहा –
“मृत्यु ही सत्य है”
मैने पूछा कैसे?
उसके बाद बचता ही क्या है– उसने उत्तर दिया
मैने कहा–
मृत्यु के बाद भी परिवर्तित होती हैं आत्माएं
नए शरीर में
नए रूप में
कहती हैं धार्मिक पुस्तकें

सारांश
शरीर के मर जाने से
नहीं मरता व्यक्तित्व, जीवित रहती हैं स्मृतियां
आत्मा हो जाती है परिवर्तित
परिवर्तन नयापन का
नयापन बेचैनी का, संतुष्टि का, ख़ोज का….

उसने कहा ‘झूठ’
सत्य भी बदलकर बन जाता है झूठ, मैने कहा
वह हँसा और सुनने लगा

मैने शुरू की कविता कि

नई भाषा में
बदलते हैं शब्द
कथानक
नई कहानी में
घटना
नए ढंग में

आते हैं नए पत्ते
पुराने पत्तों के झड़ने के बाद
अंत होता है
विशालकाय बरगद का भी
लेकिन जन्म लेता है
नए शिशु की तरह अति सुंदर
पतला छरहरा बांस भी सूखता है
फिर बदलता है नए कपोले के रूप में

बार-बार नई फसलें जन्म लेती हैं
कभी अधिकता में कभी न्यूनता में
लेकिन हमेशा एक समान नहीं

हवा बदल लेती है अपनी गति
कभी-कभी पानी भी
सूरज भी कहां एक समान रहता है
जब भी दिखा देता है अपनी लाल आंखे
पड़ जाता है सूखा और अकाल

बादल भी शहरों को देखकर बरसता है
कभी-कभी नदियों को कर देता है जलमग्न
फिर कभी सूखे रेत में छोड़ देता है उनकी खाली पेट को
धरती भी हर क्षण बदलती रहती है
लट्टू की भांति एक अक्षांश पर

मैं और हम सभी बदलते हैं
हर समय, हर रोज़ एक दूसरे के सामने
बदलते देखते हैं सबको
ईश्वर भी बदल जाते हैं
सभी के

बदलती हैं मान्यताएं
गढ़ी जाती हैं धारणाएं
समय के साथ
समय भी सभी का एक-सा नहीं होता

सदी का समय सौ सालों में
बदलाव का होता है समय
शताब्दियों, दशकों में बदल जाती हैं प्रवृत्तियां
साहित्य की

घटनाएं भी बदल जाती हैं इतिहास की
नए सिरे से
जब भी कोई नया शासक होता है तख्तासीन

पुराने से नए के प्रति सहानुभूति
देती है प्रजा कुछ समय के लिए….

फिर?… उसने गंभीर होकर पूछा

होकर तंग बदल देती है प्रजा
नए शासक को भी
फिर बदलता है समाज भी निरंतर
नए विचारों के साथ

परिवर्तित होती हैं मनोवृत्तियां हमारी
पुरानी अवधारणाओं से
नई धारणा और मान्यताओं के अनुसार
परिवर्तित होते हैं हम धीरे-धीरे
बनाते हैं रास्ते भविष्य के अनुचरों के लिए

ताकि बदल सकें अपनी वर्तमान की
घिसी पीटी, लड़खड़ाती, बे-सूरी, शासन-अनुशासन….
बना सकें नई जीवन-शैली, तंत्र-वन्त्र…

रुको तुम अब पॉलिटिकल हो रहे हो – उसने रोका मुझे

मधुमक्खी हर चांदनी रातों में
चूस लेती है अपनी ही रस
वैसे ही
हर महीने जंगल की एक परिधि
रेस्टोरेंट में बदल जाती है
हर साल बढ़ता है शहर
और घट जाता है गांव कई किलो मीटर

इस तरह
इस तरह बदल रही है दुनिया
तेज़ी से
उसी गति से बदल रही है
हमारी प्रकृति, पर्यावरण

पानी जीवन के लिए
जीवन के लिए हवा
बदल रहा है प्रतिशत में

बदल रहा है न सब?– मैने पूछा

हाँ में सहमति देकर बोला–
बदलना रुकेगा कब?
स्थिर होगा कब?

मैने उत्तर दिया–
क्योंकि
‘परिवर्तन ही स्थिर है’
यह कभी नहीं रूकता
यही निरंतर बदलने की प्रक्रिया है
अटल है, स्थिर है

उसने घंटों सोच में बिताए, बिलकुल चुप
यह उसके अंदर नया बदलाव था
सोचने की प्रक्रिया में रहना

–अभिषेक पासवान

Language: Hindi
77 Views

You may also like these posts

वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
*समझौता*
*समझौता*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
सवालिया जिंदगी
सवालिया जिंदगी
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
कैसे?
कैसे?
RAMESH Kumar
गरबा नृत्य का सांस्कृतिक अवमुल्यन :जिम्मेवार कौन?
गरबा नृत्य का सांस्कृतिक अवमुल्यन :जिम्मेवार कौन?
मनोज कर्ण
अच्छाई बाहर नहीं अन्दर ढूंढो, सुन्दरता कपड़ों में नहीं व्यवह
अच्छाई बाहर नहीं अन्दर ढूंढो, सुन्दरता कपड़ों में नहीं व्यवह
Lokesh Sharma
कृष्ण
कृष्ण
श्रीहर्ष आचार्य
*सर्दी*
*सर्दी*
Dushyant Kumar
आवाज़
आवाज़
Adha Deshwal
श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
श्री कृष्ण जन्माष्टमी...
डॉ.सीमा अग्रवाल
झूठी है यह सम्पदा,
झूठी है यह सम्पदा,
sushil sarna
जिस तरह
जिस तरह
ओंकार मिश्र
' क्या गीत पुराने गा सकती हूँ?'
' क्या गीत पुराने गा सकती हूँ?'
सुरेखा कादियान 'सृजना'
तलास है उस इंसान की जो मेरे अंदर उस वक्त दर्द देख ले जब लोग
तलास है उस इंसान की जो मेरे अंदर उस वक्त दर्द देख ले जब लोग
Rituraj shivem verma
मजबूर रंग
मजबूर रंग
Dr MusafiR BaithA
डर हक़ीक़त में कुछ नहीं होता ।
डर हक़ीक़त में कुछ नहीं होता ।
Dr fauzia Naseem shad
दिवाकर उग गया देखो,नवल आकाश है हिंदी।
दिवाकर उग गया देखो,नवल आकाश है हिंदी।
Neelam Sharma
काश ये
काश ये
हिमांशु Kulshrestha
" हैं पलाश इठलाये "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
विकास
विकास
Shailendra Aseem
#सवाल_और_समाधान-
#सवाल_और_समाधान-
*प्रणय*
शेर शिवा
शेर शिवा
Jalaj Dwivedi
“अपना बना लो”
“अपना बना लो”
DrLakshman Jha Parimal
.........,
.........,
शेखर सिंह
*देश का हिंदी दिवस, सबसे बड़ा त्यौहार है (गीत)*
*देश का हिंदी दिवस, सबसे बड़ा त्यौहार है (गीत)*
Ravi Prakash
सदा रखेंगे मान गर्व से ये सर उठा रहा।
सदा रखेंगे मान गर्व से ये सर उठा रहा।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
चुनावी मौसम
चुनावी मौसम
गुमनाम 'बाबा'
3485.🌷 *पूर्णिका* 🌷
3485.🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
"सियासत बाज"
Dr. Kishan tandon kranti
कमी ना थी
कमी ना थी
राकेश पाठक कठारा
Loading...