पत्र
प्रिय बच्चों,
आशीर्वाद दिनांक 12/12/2020
आशा है कि आप सब कुशलपूर्वक होंगे। विश्व व्यापी कोरोना बिमारी ने तबाही मचा रखी है जिसके कारण लाकडाउन हो गया है और 14 मार्च 2020 से ही हमारे विद्यालय बन्द चल रहे हैं । आप ज्यादा से ज्यादा घर पर ही रहें बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले यदि मास्क नहीं है तो गमछा, रुमाल आदि से नाक, मुंह ढककर बाहर जायें और अपने घर के सदस्यों को भी ऐसा करने को कहें। गुनगुना पानी पिएं ,हल्दी वाला दूध पिएं।
ठंडी चीजों को खाने से परहेज़ करें।
हम जो व्हाट्सएप ग्रुप में होमवर्क देते हैं उसे जरूर करें और जिन बच्चों के पास एंड्रायड स्मार्टफोन नहीं है उसे अपने स्मार्टफोन से होमवर्क करायें । आपके स्मार्टफोन में दिक्षा ऐप,रीड अलांग ऐप डाउनलोड हो गया है उससे आप निशुल्क कविता कहानी पढ़,सुन सकते हैं। आपको ई-पाठशाला के द्वारा नित्य शिक्षण कार्य दिया जा रहा है उसे अवश्य ही करें।
हमारे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा #मिशन प्रेरणा कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण कार्य हो। इसके अंतर्गत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची और हम अध्यापकों के लिए आधार शिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह बनाया गया है ।
सर्दी का मौसम है आपको जो स्वेटर विद्यालय द्वारा मिला है उसे जरूर पहने ।स्वच्छता का ध्यान रखें खाना खाने से पहले और शौच के बाद हाथों को साबुन से 20सेकेण्ड तक जरूर धोएं और हां शौच शौचालय में ही करें।
और भी आपसे बहुत सारी बातें करनी है पर स्कूल खुले तब न।
आपकी मैम
नूरफातिमा खातून “नूरी”