पत्नी को पत्र
नववर्ष पर पत्नी को पत्र
=========
नया साल है
तेरा ख्याल है
जेब है खाली
यही मलाल है
ज्यादा नहीं कुछ
एक रूमाल है
नया साल है
तेरा ख्याल है…….
मेरी मौहबबत
बेमिसाल है
तेरे नाम की
देती ताल है
तेरा ख्याल है……
धुले वक्त का
बिछा जाल है
साथ है तू तो
मेरा कमाल है
तेरा ख्याल है..…….
मैं तेरी तू मेरी
ढाल है
सर्दी बहुत है
बिना शाल है
तेरा ख्याल है……….
अगली साल
शायद आए बेहतर
कैसा ख्याल है
सागर की बस तू है कविता
तू ही ग़ज़ल है
तू ही ख्याल है
तेरा ख्याल है……
========01/01/2020
गीतकार/बेखौफ शायर
डॉ. नरेश कुमार “सागर”