पत्थरवीर
उस दिन मैंने कुछ लड़कों को पत्थर बीन -बीनकर इकट्ठे करते हुए देखा ,
मैंने उनसे पूछा , तुम लोग पत्थर इकट्ठाकर
क्यों नाहक अपना समय बर्बाद कर रहे हो ?
उनमें से एक लड़के ने जो उन सभी लड़कों का नेता मालूम होता था ने कहा ,
हम पत्थर इकट्ठा कर पत्थरबाजी का
प्रशिक्षण देंगें ,
कौन सा पत्थर किस जगह इस्तेमाल होना है यह निर्धारित करेंगे ,
पत्थरबाजी सटीक एवं निशाने पर हो यह
सुनिश्चित करेंगे ,
प्रशासन के विरुद्ध उग्र आंदोलनों एवं
प्रदर्शनों के दौरान पत्थरों की खेप
मुहैया कराएंगे ,
पत्थरबाजी में कुशल टीम को
आंदोलनों एवं प्रदर्शनों हेतु
उपलब्ध कराएंगे ,
दो गुटों की पत्थरबाजी में जीत
सुनिश्चित करने के लिए पत्थरवीरो की
फौज बनाएंगे ,
जिसमें मरते दम तक
पत्थरबाजी करते रहें ऐसे पत्थरवीरों का
चुनाव करेंगे ,
पत्थरबाजी की महिमा मंडन हेतु
विभिन्न समारोहों का
आयोजन करेंगे ,
जाति, धर्म, राजनीति के नाम पर
कुर्बान होने वाले पत्थरवीरों की
याद में स्मारक निर्माण करेंगें ।