Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Sep 2024 · 4 min read

पटरी

पटरी! हां, रेल की पटरी। कभी आड़ी, कभी तिरछी तो कभी सीधी। देश के महानगरों, शहरों और अन्य भू – भागों को जोड़ती हुई नदी-नालों और खेतों से गुजरती हुई लोहे की एक सड़क। ऐसी ही एक रेल की पटरी मंगल उर्फ मंगरू के खेत के पास से गुजरती थी। इन्हीं खेतों में खेलते हुए वह बड़ा हुआ था। रेलगाड़ी को देखकर उसे बड़ी जिज्ञासा होती थी, लेकिन पटरी तक जाने से उसे सख्त मनाही थी। खेत की मेड़ ही उसके लिए सीमा रेखा थी।
जैसे-तैसे मंगरू के जीवन की गाड़ी गांव में चल रही थी। लेकिन जब बाप – दादाओं की जमीन का बंटवारा हुआ तो मंगरू के हिस्से जो आया, उसमें गुजारा मुश्किल हो गया था। परिवार बड़ा था, तीन बच्चे, बूढ़े मां-बाप, स्कूल एवं दवा के अलावा रोज का खर्च, मंगरू के लिए बहुत कठिन हो गया था। उस पर कभी मौसम की मार से फसल बरबाद होने पर भुखमरी की नौबत आ जाती थी।
दोस्तों से बचपन में सुना था कि पटरी बड़े शहरों को जोड़ती है। शहर! हां शहर, जहां कुबेर का खजाना है, चकाचौंध भरी जिंदगी है, रोशनी से भरी शाम है, रफ्तार है और आरामदायक जिंदगी है। वहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ काम है, कोई भूखा नहीं मरता। खेत के मचान पर मंगरू यह सोचते – सोचते सो गया। सुबह जब वह उठकर घर पहुंचा तो उसके बीमार पिता दम तोड़ चुके थे। पैसे के अभाव में वह उनका ठीक तरह से इलाज नहीं करा सका था। किसी तरह से मंगरू ने उनका अंतिम संस्कार किया। इस घटना ने मंगरू को बुरी तरह झकझोर दिया था। एक तो पैसे की तंगी और दूसरी तरफ शहर का आकर्षण, आखिर मंगरू ने शहर जाने का निश्चय किया और एक दिन रेल की पटरी का सहारा ले मंगरू शहर पहुंच गया, अपने जीवन की गाड़ी को पटरी पर लाने के लिए।
एक कमरे में आठ – दस लोगों के साथ गुजारा करते हुए एवं दो – दो शिफ्ट में काम करके मंगरू ने जिंदगी के पांच साल गुजार दिये। जो रेल की पटरी उसके खेत के पास से गुजरती थी आज वही उसकी झुग्गी के पास से गुजरती है। जिस पटरी के पास जाना बचपन में उसके लिए प्रतिबंधित था, आज वही पटरी उसकी जीवन रेखा है। उन्हीं पटरियों से गुजरकर वह फैक्ट्री आता-जाता है। आज वह पटरी उसके लिए आस है, परिवार से जुड़ने के लिए एक कड़ी है। परिवार से मिलने के लिए साल में एक बार वह गांव जरूर जाता। इसी बीच उसकी बूढ़ी मां बीमार पड़ी। मंगरू ने इस बार उनके इलाज में कोई कमी नहीं होने दी, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं सका। बुढ़ापे ने उसकी मां की जान ले ली। कुछ दिन बाद मंगरू फिर शहर लौट कर काम में लग गया।
जीवन के हालात कुछ सुधरे तो मंगरू अपने परिवार को शहर ले आया। हर कोई अपने – अपने तरीके से घर खर्च में हाथ बंटा रहा था। पत्नी लोगों के घर काम करती, बच्चे स्कूल के बाद रेहड़ी लगाते और वह खुद भी तो कड़ी मेहनत कर रहा था। धीरे-धीरे मंगरू के जीवन में अच्छे दिन लौट रहे थे, मगर भाग्य को यह स्वीकार नहीं था। अचानक एक महामारी पूरी दुनिया पर कहर बन कर टूट पड़ी। कारोबार ठप, फैक्ट्रियां बंद, यातायात बंद। ऐसे में मंगरू जैसे लोगों का बुरा हाल था। जब तक घर में अनाज था तब तक तो ठीक, पर बाद में खाने को लाले पड़ने लगे। कुछ गैर सरकारी संस्थाओं एवं सरकार ने भोजन सामग्री बाँटने का काम किया, लेकिन आखिर कब तक ऐसे चलता। जब लगा कि यह लड़ाई लम्बी चलने वाली है, तो धीरे-धीरे सबने हाथ खींच लिए।
नौकरियां तो पहले ही छूट चुकी थीं। फलस्वरूप बड़ी संख्या में मजदूरों का शहरों से गांवों की तरफ पलायन होने लगा। मंगरू ने भी कुछ दिन इंतजार किया , लेकिन जब जमा-पूंजी खत्म होेने लगी तो उसने भी अन्य मजदूरों की तरह अपने गांव लौटने का फैसला किया। रास्ते के लिए रोटी बांध कर कुछ सामानों को गठरी और बोरे में भर कर वह भी अपने परिवार के साथ फिर उसी पटरी का सहारा लेकर पैदल ही गांव की तरफ जा रहे मजदूरों के एक जत्थे के साथ चल पड़ा। यात्रा लम्बी थी, लेकिन पटरी का सहारा था, इसलिए आस बंधी थी। छोटे बच्चों को पटरी पर चलने में सबसे ज्यादा आनंद आ रहा था। दिन भर धूप में चलने के बाद रोटी खा कर सुस्ताने के लिए उसका परिवार और कुछ अन्य मजदूर पटरी पर ही बैठ गये। कब सबकी आंख लग गयी, पता ही नहीं चला। जिस पटरी पर पूरे दिन कोई रेलगाड़ी नहीं आयी उस पर रात में कब रेलगाड़ी गुजरी , पता ही नहीं चला। लोगों में चीख पुकार मच गई। अगले दिन खबर की सुर्खियां थी— घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूरों की रेल रेलगाड़ी से कटकर मृत्यु, मरने वालों में स्त्रियां और बच्चे भी शामिल। सरकार द्वारा मुआवजे का ऐलान।
इस प्रकार न जाने कीतने मंगरुओं के जीवन की गाड़ी पटरी पर आने से पहले ही पटरी से उतर गई।

Language: Hindi
1 Like · 22 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from संजीवनी गुप्ता
View all
You may also like:
बापू गाँधी
बापू गाँधी
Kavita Chouhan
यादों का थैला लेकर चले है
यादों का थैला लेकर चले है
Harminder Kaur
फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष: इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
फ़िलिस्तीन-इज़राइल संघर्ष: इसकी वर्तमान स्थिति और भविष्य में शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
Shyam Sundar Subramanian
हाथ की लकीरें
हाथ की लकीरें
Mangilal 713
समय का खेल
समय का खेल
Adha Deshwal
बे खुदी में सवाल करते हो
बे खुदी में सवाल करते हो
SHAMA PARVEEN
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
जिसने अपने जीवन में दर्द नहीं झेले उसने अपने जीवन में सुख भी
Rj Anand Prajapati
ग़ज़ल _ सब्र अपने पास रखना चाहिए ।
ग़ज़ल _ सब्र अपने पास रखना चाहिए ।
Neelofar Khan
3421⚘ *पूर्णिका* ⚘
3421⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
ॐ
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
"मेरी जिम्मेदारी "
Pushpraj Anant
लिखा है किसी ने यह सच्च ही लिखा है
लिखा है किसी ने यह सच्च ही लिखा है
VINOD CHAUHAN
मकर संक्रांति -
मकर संक्रांति -
Raju Gajbhiye
कोहराम मचा सकते हैं
कोहराम मचा सकते हैं
अरशद रसूल बदायूंनी
नमी आंखे....
नमी आंखे....
Naushaba Suriya
*कर्मठ व्यक्तित्व श्री राज प्रकाश श्रीवास्तव*
*कर्मठ व्यक्तित्व श्री राज प्रकाश श्रीवास्तव*
Ravi Prakash
देखकर आज आदमी की इंसानियत
देखकर आज आदमी की इंसानियत
gurudeenverma198
What Is Love?
What Is Love?
Vedha Singh
बाबुल
बाबुल
Neeraj Agarwal
डॉ. नामवर सिंह की दृष्टि में कौन-सी कविताएँ गम्भीर और ओजस हैं??
डॉ. नामवर सिंह की दृष्टि में कौन-सी कविताएँ गम्भीर और ओजस हैं??
कवि रमेशराज
अब उनके ह्रदय पर लग जाया करती है हमारी बातें,
अब उनके ह्रदय पर लग जाया करती है हमारी बातें,
शेखर सिंह
उम्र जो काट रहे हैं तेरी यादों के सहारे,
उम्र जो काट रहे हैं तेरी यादों के सहारे,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
* मन में उभरे हुए हर सवाल जवाब और कही भी नही,,
* मन में उभरे हुए हर सवाल जवाब और कही भी नही,,
Vicky Purohit
विद्यापति धाम
विद्यापति धाम
डॉ. श्री रमण 'श्रीपद्'
एक दूसरे से उलझकर जो बात नहीं बन पाता,
एक दूसरे से उलझकर जो बात नहीं बन पाता,
Ajit Kumar "Karn"
■ मिथक के विरुद्ध मेरी सोच :-
■ मिथक के विरुद्ध मेरी सोच :-
*प्रणय प्रभात*
कभी नजरें मिलाते हैं कभी नजरें चुराते हैं।
कभी नजरें मिलाते हैं कभी नजरें चुराते हैं।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
महादेव को जानना होगा
महादेव को जानना होगा
Anil chobisa
हे राम हृदय में आ जाओ
हे राम हृदय में आ जाओ
Saraswati Bajpai
"टेंशन को टा-टा"
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...