पच्चीस दिसंबर एक विशिष्ट दिवस !
संविधान कहता है सभी धर्मों का सम्मान करो ?
आज के दिन को बड़ा दिन कहा जाता है ?
आज क्रिसमस दिवस है ,
ईशा मसीह के जन्म दिवस को इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है, ईशा पूर्व और ईशा के बाद को समय की पहचान चिन्ह के रुप में जाना जाता है,
.
आज हिन्दुओं में तुलसी पूजन दिवस है,
.
आज ही के दिन बाबा साहेब ने मनुष्यता के लिए अभिशाप सिद्ध हुई मनु-स्मृति का दहन दिवस के रुप में मनाया जाता है,
.
आज ही के दिन हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री प्रबुद्ध कवि हृदय अटल बिहारी जी का जन्म दिवस है,
.
सिनेमा जगत के महान संगीत-कार नौसाद साहब का भी जन्म आज के दिन हुआ,
.
इन्हीं विभिन्नताओं में एकता के नाम से भारत??एक उज्ज्वल शिरोमणि प्रकाशमय सभ्यता संस्कृति-वान् देश की अनूठी पहचान हैं ??
.
सभी को इस विशिष्ट ऐतिहासिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ????✅??