पक्षियों से कुछ सीखें
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
🦚 पक्षियों से कुछ सीखें🦚
1- रात को कुछ नही खाते।🦜
2-रात को घूमते नही।🦜
3-अपने बच्चे को सही समय पर सिखाते हैं।🦜
4- ठूस ठूस के कभी नही खाते। आप ने कितने भी दाने डाले हों, थोड़ा खा के उड़ जायेंगे। साथ कुछ नही ले जाते।🦜
5- रात होते ही सो जायेंगे, सुबह जल्दी जाग जायेंगे, गाते चहकते उठेंगे।🦜
6-अपना आहार कभी नहीं बदलते।🦜
7- स्वयम्वर से जीवनसाथी चुनेंगे।🦜
8- अपने शरीर से सतत् काम लेते हैं। रात के सिवा आराम नही।🦜
9-बीमारी आई तो खाना छोड़ देंगे, तभी खायेंगे जब ठीक होंगे।🦜
10- अपने बच्चे को भरपूर प्यार देंगे।🦜
11- परिश्रम करने से हृदय, किडनी, लिवर के रोग नहीं होते।🦜
12- प्रकृति से उतना ही लेते हैं जितनी जरूरत है।🦜
13- अपना घर पर्यावरण अनुकूल बनाते हैं।🦜
14-अपनी भाषा छोड़कर दूसरों की बोली नहीं बोलते।🦜
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱