@@ पंजाब मेरा – पार्ट 3@@
मेरा पंजाब किसी से कम नहीं
इसी लिए मुझे किसी का गम नहीं
एक बार जिस ने इस धरती को चूमा
फिर मुझ को आता कहीं चैन नहीं !!
मर जायेंगे, मिट जायेंगे, वतन की खातिर
नाम अमर कर जायेंगे हम पंजाब की खातिर
नक्शे में अमर नाम होगा इस धरती का
आंतकवाद का सर जाने से पहले कलम कर जायेंगे !!
वीरो ने बलिदान देख , देश प्रेम का पाठ पढाया
पर चंद सिक्को की खातिर, आज नेताओं ने लूटाया
वीरों की धरती पर नाज आज भी है, बलिदान की
वो गाथा, का गुणगान तो यहाँ पर आज भी है !!
अपने प्राणों की रक्षा से ज्यादा , अपने साथियो की करते हैं
कोई करना चाहे बुरा , उस का सर धड से अलग भी करते हैं
प्रेम का पाठ पढ़ाया था, गुरुओं ने हम सब को यही सिखया था
अपनी बहनों और माताओं की खातिर, भगत सूली जा चढ़ सुलाया था !!
जय हो,,मेरा प्रेम पंजाब..,
अजीत तलवार
मेरठ