न दिल किसी का दुखाना चाहिए
हर वक्त मुस्कुराना चाहिए
न दिल किसी का दुखाना चाहिए
जिंदगी का सफर आसान कहां
खुशी देने वाला सामान कहां
मंजिल के पिछे सुबह शाम कहां
चलते जाना है आराम कहां
मुश्किलों में न घबराना चाहिए
न दिल किसी का दुखाना चाहिए
कोई मतलब का रोटी सेंक रहा
कोई चढ़ा- बढ़ा कर फेंक रहा
कोई सीधे -साधे को लपेट रहा
कोई हराम का समेट रहा
कुछ तो मालिक से शर्माना चाहिए
न दिल किसी का दुखाना चाहिए
नूर फातिमा खातून नूरी
जिला -कुशीनगर