न झुकेगे हम
हम सच्चाई के पथ पर
निरंतर अग्र उद्वर्धन रहेंगे
चाहे कितनी भी दुश्वार
आ जायेगी इस पंथ में
हम बिल्कुल ना झुकेंगे …
इस निर्व्याज के पथ पे
चलने में हम सबों को
पंथ भटकाने वाले अति
मिलेंगे इस भव, जहां में
हम बिल्कुल ना झुकेंगे …
इस संघर्ष के महायुद्ध में
कई उद्यमी हो जाते व्यर्थ
आखिर की कुछ श्रमचेष्टा
छोड़ के बन जाते निष्फल
हम बिल्कुल ना झुकेंगे …
अल्पकाल के इस जिंदगी में
कब है और कब न रहेंगे हम
कुछ श्रेष्ठ-उमदा करके जायेगे
जिनसे याद करेगी भव हमें
हम बिल्कुल ना झुकेंगे …
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार