*न जिंदा हैं न मुर्दा हैं (मुक्तक)*
न जिंदा हैं न मुर्दा हैं (मुक्तक)
___________________________
किसे मालूम है किसको, यहॉं कितने बरस जीना
अभी आ मौत जाए या, शरद के रंग सौ पीना
कठिन सबसे अधिक लेकिन, अगर तन अधमरा पाया
न जिंदा हैं न मुर्दा हैं, इसी ने चैन सब छीना
—————————————
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451