न करें परवरिश मे गलतियाँ
मानसिक रूप से मजबूत बच्चे
समस्याओं को सुलझाने मे सक्षम,
जीवन के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन
परवरिश मे न करें गलतियां
सफलता उत्तरोत्तर डाले गलबहियाँ।
पेरेन्ट्स के मन की भडास
बाल मन पर डाले गहरा असर,
खुद को सम्भाले खीज न उतारें
लाइफ हो सकती बर्बाद
आप सम्भलते नही अगर।
है गलत इनकी सभी इच्छाएं औ मांग पूरी करना
होगी मानसिक क्षमता कमजोर
समझते हर चीज आसानी से मिलती
आवश्यकता अनुशासन से ही आता जीवन मे निखार
खेल टीवी से पहले होमवर्क,
कहीं जाने से पहले समेटना सामान
बनाता परफेक्ट बहती सुखद वयार।
मत दबाओ बच्चों की भावनाओं को
जैसे भी व्यक्त करते करने दो
ये कहना कि मत रो बडी बात नहीं
संदेश ये कि भावनाओं का महत्व नही,
इन्हे दबाना बेहतर न सही न श्रेष्ठकर
पूंछे उम्मीद महसूस कर सकें बेहतर,
भावनाओं को समझने सम्भालने मे मिलती मदद
आप हो जाते श्रेष्ठ वो भी सफल एक अदत।
चुनौतियों से खुद जूझना सिखाइए
असफलता से बचाने को आप आगे न आइए
मत कीजिए उसके काम
उससे ही करवाइए,
असफलता भी सफलता का हिस्सा समझाइए
खुद देनी होती है परीक्षाएं,
नही होता कोई साथ
मजबूत बनिए औ बनाइए।
मत सोचिए कि वो करे हर काम परफेक्ट
इससे होता उसके सम्मान विश्वास मे इफेक्ट,
एक हद तक कामयाबी नही मिलती
करें उसकी कमी को उजागर
होगे कामयाब कमी को दूर करते अगर।
नये काम नये दोस्त नया खाना नया खेल
उसे करने दीजिए मत बनिए सुरक्षा कवच,
हो सकती कठिनाई किन्तु धीरे-धीरे हो जाएगा सहज।
प्रोत्साहित करें कर सकते हो करो
कामयाबी मिलेगी अवश्य।
स्वरचित मौलिक सर्वाधिकार सुरक्षित
?
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर 9044134297