नौकरी वाली बीबी
आज कविता के माध्यम उन्हें बताना चाहती हूँ जो पूछते हैं कि तुम्हारी बीबी भी कमाती है ? उसकी कमाई कहाँ जाती है ??????
उनको आज आईना दिखाना है ।
कहाँ जाती है,कमाई???
यह भी जतलाना है?????
उन्हें कमाई के पीछे का राज भी बतलाना है।
जिनकी बीवी काम पर नहीं जाती वो अक्सर बीमार पड़ जाती है।
नौकरी पर जाने वाली हर रोज दवा खाकर भी ऑफिस चली जाती है।
फिर भी पूछते हैं लोग, तुम्हारी बीबी की कमाई कहाँ जाती है???
बताना चाहती हूँ ,मैं …………………………
ऑफिस वाली बीबी दोहरी भूमिका निभाती है, पर सम्मान वह घर और ऑफिस में से कहीं पर भी नहीं पाती है।
घर में बीबी हो या ऑफिस में हो वो कर्मचारी …….
कमी तो उनके काम में निकल ही आती है …..
लोगों की अपेक्षाएं कहाँ कम हो पाती है ???
फिर भी पूछते हैं लोग, तुम्हारी बीवी की कमाई कहाँ जाती है???
इस लॉकडाउन में , आधी सैलरी आने पर भी अपनी पूरी जिम्मेवारी निभाती है।
इस कोरोना काल में जब कामवाली भी कोई घर पर नहीं आती है, उस वक्त झाड़ू, पोछा और बर्तन करके वह अपने सभी फर्ज निभाती हैं।
फिर भी पूछते हैं लोग, तुम्हारी बीवी की कमाई कहाँ जाती है???
अक्सर नौकरी करने वालों की बीबी रिश्तेदारों से कम मिल पाती है।
कभी-कभी तो जरूरी जगह पर भी नहीं जा पाती है ।
तब बोलते हैं लोग तुम्हारी बीवी कितना कमाती है?????
जो कुछ समय निकाल कर भी नहीं आ पाती है।
फिर भी पूछते हैं लोग तुम्हारी बीवी की कमाई कहाँ जाती है?????