नैना यु ना खेला कर आंख मिचौली
नैना यु ना खेला कर तु ,
आंख मिचौली ,
देख, पलकों में तेरे,
बसते हैं प्रियतम मेरे,
कहीं टूट ना जाए उनसे,
हमारी प्रेम कि डोरी।
नैना यु ना तु खेला कर,
आंख मिचौली।
देख, तेरे अश्रु के समंदर में,
बसता यादों के टापू,
मेरे प्रियतम के,
कहीं बह ना जाए तेरे लहरों में,
रख संभाल कर उसे तु हर पल,
बहनें न दे उसे अपने आंखों से,
नैना यु ही न खेला कर,
तु आंख मिचौली।।