ग़ज़ल(नाम तेरा रेत पर लिखते लिखाते रह गये)
ग़ज़ल
हम समन्दर के किनारे गीत गाते रह गये ।
सीपियों की खोज में लहरें हटाते रह गये।
ले गए थे कैमरा हम खींचने फ़ोटो मगर,
उसने पर्दा कर लिया हम दिल जलाते रह गये।
बीच गोवा के लगे बेहद सुहाने, पुर-कशिश
नाम तेरा रेत पर लिखते लिखाते रह गये।
इस कदर थीं तेज़ लहरें के बहाकर ले गयीं
हम समन्दर से उसे बेशक बचाते रह गये।
करके वादा तुम अभी तक लौट कर आये नहीं
हम तुम्हारी याद के दीपक जलाते रह गये।
हमसफ़र के साथ हमने चूम ली मंज़िल मगर
लोग हम पर उँगलियाँ अपनी उठाते रह गये।
डॉक्टर रागिनी शर्मा, इन्दौर