नानी का घर……
ग्रीष्मकाल का अवकाश आते ही
मुझे ननिहाल बहुत याद आता है
माँ की भी माँ होती है वो जिसको
हम पर इतना सारा दुलार आता है
जिसकी गोद मे कभी मेरी माँ पली बढ़ी थी
उस गोद का मिलना सुखद अनुभूति कराता है
नानी की कहानियों का अक्सर ख्याल आता है
नाना संग खेत की पगडंडी पर चलना बुलाता है
मामा मौसी संग हंसी ठिठोली मोरों की मीठी बोली
आँगन मे लगे नीम के पेड़ की निबोली
गाँव के मित्रों संग खेलनी आँख मिचौली यह सब
ग्रीष्मकालीन अवकाश आते ही मुझे बुलाता है
माँ को भी मेरे बहाने ही सही
कुछ दिन का अवकाश मिल जाता है
माँ का माँ के आँचल से लिपट कर फिर सेे
बच्चा बन जाना मुझको बहुत लुभाता है
ग्रीष्मकालीन अवकाश आते ही ननिहाल
मेरी स्मृति पटल पर यादों का चित्र
सजीव कर जाता है
माँ की माँ को माँ कहकर ही
ये अंजान बुलाता है…….
#अंजान…..