“नाक”
****************************
“नाक”
****************************
दर्ज़ा होंठों के ऊपर का,
अगल-बगल रहती दो आँख ,
खडी बीच मे बडी शान से,
देखो रौब जमाती नाक ।
किसी-किसी की लम्बी होती,
किसी –किसी की चपटी नाक,
किसी किसी की हुक्के जैसी,
बेढब सी इतराती नाक ।
गन्ध अनेकों पल में जाने,
चश्मा खूब सँभाले नाक,
कभी-कभी तो सँभल न पाती,
सर्दी में जब आती नाक ।
कभी किसी को बुरा कहो तो,
उसको फ़िर लग जाती नाक,
अगर कभी मन की ना हो तो,
बिगडे मूड, सिकुडती नाक ।
इज्जत का पर्याय हो चु्की,
बेइज्जत हो कटती नाक,
सीखो प्यारे, नाक बचाना,
बडे काम की होती नाक ।
*************************************
हरीश चन्द्र लोहुमी, लखनऊ (उ॰प्र॰)
*************************************