नशा मुक्त देश हो अपना
हम जगह-जगह देखते है हमारे आस पास के लोग कई प्रकार का नशा करते हैं सबसे ज्यादा नशे की चपेट में युवा लोग आ जाते हैं युवाओ ने नशे को फैसन बना लिया हैं
युवाओ में बढ़ती हुई नशे की प्रवर्ती को रोकने के लिए
सरकार को कोई कदम उठना होगा
नशा मुक्त देश बनाने में युवाओं को आगे आना होगा।
युवाओं द्वारा लोगो को बताना चाहिए कि नशे से बहुत सी बीमारिया होती हैं
आजकल पन्द्रह -पन्द्रह साल के बच्चे नशे की चपेट में आ जाते है उनको इस लत से दूर रखना चाहिए।
यदि एक-एक युवा यह ठान ले कि हमे एक न एक व्यक्ति की नशे की लत को दूर करवाना तो इस प्रयास से हमारा आधा देश नशे से मुक्त हो जायेगा यदि ऐसा हो गया तो हमारे देश को कैंसर जैसी बीमारी का सामना नही करना पड़ेगा
यह हर एक युवा का प्रयास होना चाहिए ।
यदि हमने यह प्रयास कर लिया तो हमारा देश नशे से मुक्त हो जायेगा।।।।।।।
नशे मुक्त नारे…….………..।।
➡️नशा सभी का छुड़वाना हैं
हर गांव हर शहर में नशा मुक्ति केंद्र खुलवाना हैं ।
➡️नशे को दूर नही कर पाओगे तो
अपने जीवन को सुरक्षित कैसे पाओगे ।।।।।।।।।