नशा मुक्त अभियान
नशा मुक्त समाज अभियान के अंतर्गत मेरी रचनाएं
नशा मुक्त समाज अभियान ‘
एक संकल्प:
“नशा मुक्त समाज हो सारा” यह संकल्प उठाना है,
नशा मुक्त अभियान हमें अब घर घर तक पहुंचाना है|
नशे की लत होती है बुरी, ये आदत अभी से छोड़ो सब,
बिक जाते घर बार खेत सब ,
इस सच से नाता जोड़ो अब|
जिस घर में बोतल है बोलती ,
वहां मौत की दस्तक है,
कर देती शराब खोखला,
मूरख सुन ले ! यही सच है|
नशे की धुन में बाप जो होता, घर शांति होती भंग,
मां बेटी चक्की सी पिसती,
बेटे बाप में होती जंग|
“नशा बुरा है बुरा व्यसन है, छोड़ो इसको भाई,
नशा मुक्त समाज बनें अब कसम हम सबनें खाई”
जिंदगी जियो ! धुंए को मत पियो!
डॉकुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी लखनऊ
जय हिन्द🙏🌹
दूसरी रचना: दीवाली है मुरादोंंकी, दिया हमको जलाना है,
” नशा मत करना अब लोगों यही संकल्प उठाना है,
दीवाली है मुरादों की दिया हमको जलाना है
जलाकर दीप हसरत कानशे को अब मिटाना है, जलाकर…
नशा मुक्त हो हमारा देश, अलख हमको जगाना है,
दीवाली है मुरादों की..
नशे की लत बुरी होती, संदेशा ये दिखाना है, नशे की लत बुरी होती संदेशा ये दिखाना है,
नशे का नाश कर यारों, भविष्य भारत सजाना है ,दीवाली है मुरादों की
नशा हो देश भक्ति का, हमें संकल्प उठाना है, नशा हो..
मारी पीढ़ी हो सुरक्षित, यही अभियान चलाना है ,
दीवाली….
सदा ही साथ दें नशा मुक्त का हमें वादा निभाना है सदा ही साथ दें अभियान का हमें वादा निभाना है, जागरूक बनके हम सबको , नशा भारत से मिटाना है , दीवाली है मुरादों….
डॉ कुमुद श्रीवास्तव वर्मा कुमुदिनी लखनऊ