*****नव वर्ष गीत—- बीत गया बीत गया!!!
****नव वर्ष गीत****
बीत गया बीत गया साल एक और बीत गया।
क्या कुछ खोया क्या कुछ पाया।
सुन लो मेरा गीत नया ।
बीत गया बीत गया——————–!
(१)किया था स्वागत बड़े चाव से।
दो हजार सन बीस का ।
आते-आते मार्च दे गया,
कोरोना बेदर्दी दर्द अपनी रीस का।
तब से लेकर अब तक, रंग दिखा रहा नया-नया।।
बीत गया बीत गया—————————!
(२) खूब डराया इसने ,पर हिम्मत हमने ना हारी।
उमंग दोगुनी, बसा के मन में, नव वर्ष की कर रहे तैयारी।
जीतेंगे हारेगा कोरोना, जो बीत गया सो बीत गया।।
बीत गया बीत गया—————————–!
(३) खूब सिखाया कोरोना ने, अपनी हिफाजत आप करें।
निर्देश मिले जो शासन के, पालन जन-जन हम आप करें।
शुभ होगा इक्कीस सभी का, अंतस अनुनय का करे बया।।
बीत गया बीत गया———————————!
राजेश व्यास अनुनय