नवीन तुम जिंदा रहोगे…?
नवीन तुम जिंदा रहोगे सदियों तक
==================
नवीन…..
तुम केवल रूस और यूक्रेन की सनक के शिकार नहीं हुए हो…
बल्कि अपने देश की लापरवाही सरकार और दूरदर्शिता की कमी के भी शिकार हुए हो.
इस युद्ध के शहीदों में
इस युद्ध के इतिहास में
नाम तो तुम्हारा भी जुड़ गया है
मगर …….
घर की खुशियां
तुम्हारे आने की उम्मीदें
तुम से जुड़े सपनों की दुनिया
सब उजड़ गई है .
तुम्हारे गम में बेशक आज …..
पी.एम.,सी.एम.और डी.एम.तुम्हारे घर तक पहुंच जाए
………मगर परिवार को इनकी नहीं
तुम्हारे आने की उम्मीद थी
एक आस थी …..जो टूट चुकी है
बिखर चुकी है
…….चूर – चूर हो चुकी है और
उदास आंखों से माला के मोतियों की तरह टूट रहे हैं अश्कों के मोती .
काश!
काश! हमारी सरकार ने ले लिए होते समय पर कुछ फैसले
मगर उन्हें देश के बच्चों से ज्यादा देश की कुर्सी की फिक्र थी.
उधर युद्ध चल रहा था
और ………
इधर चुनाव चल रहा था
आप उसी कुर्सी की सनक और लालच के शिकार हो गए .
तुम मर कर भी जिंदा रहोगे
और कुछ लोग ………
जिंदा रह कर भी हमारी नजरों में मुर्दे बनकर चुभते रहेंगे
चुभते रहेंगे
चुभते रहेंगे
…….आप हमारी नाकामी का सबसे बड़ा उदाहरण हो!!
============
जनकवि/बेखौफ शायर
डॉ.नरेश “सागर ”
इंटरनेशनल साहित्य अवार्ड से सम्मानित
मुरादपुर, सागर कालोनी, गढ़ रोड़- नई मंडी, जिला… हापुड़
9149087291
दिल कहें तो शेयर कीजिए
????????????????????