नववर्ष संकल्प
आईये हम नववर्ष में ये संकल्प लें :
१. अपनी वाणी में कटुता न आने दें , जो दूसरों को आहत् करे।
२. अपने व्यवहार में सरलता एवं सादगी लाने का प्रयत्न करें ।
३. अपने अतः में सद् -भाव संचरित हो यह प्रयास करें , दुर्भावना का त्याग करें।
४. अपने अनायास उत्पन्न क्रोध पर नियंत्रण करने का प्रयास करें, संयम बरतें।
५. प्रतिशोध- भाव का त्याग करें , क्षमा-दान का भाव विकसित करें।
६. अपने आचरण में सत्यता का पालन करें , छद्म व्यवहार एवं झूठ से बचें।
७. न्याय का साथ दें , अन्याय का विरोध करें।
८. अन्तर्निहित भय की मानसिकता का त्याग करें , तर्कसंगत निर्भीक बनें ।
९. प्रत्येक कार्यकलाप में हानि-लाभ के विश्लेषण की स्वार्थपरक मानसिकता का त्याग करें , कल्याणकारी भाव निर्मित करें।
१०. सहकार एवं सहयोग की भावना निर्मित करें , दुष्कर एवं असहयोग की मनोवृत्ति के निर्माण से बचें।
११. सफलता पर सहज रूप से गौरवान्वित हों , अभिमान से बचें।
१२. असफलता पर कुंठाग्रस्त न होकर , आत्मविश्लेषण करें एवं त्रुटियों के निराकरण हेतु आत्मविश्वास युक्त नवऊर्जा संचरित कृतसंकल्पित भाव लेकर प्रयासरत् रहें।
१३. व्यसन एवं लोभ की मनोवृत्ति का त्याग करें।
सदाचार का भाव विकसित करें।
१४. दुष्ट एवं प्रपंची मनोवृत्तियों के मायाजाल के प्रभाव से स्वयं को मुक्त एवं निरापद रखने का प्रयास करें।
१५. राष्ट्रहित , सामुदायिक हित एवं सामाजिक कर्तव्य को व्यक्तिगत स्वार्थ से सर्वोपरि रखने का प्रयास करें।
१६. सहअस्तित्व ,सर्वधर्म समभाव विकसित करें ,
मानवता एवं मानव- धर्म सर्वोपरि संदेश देने का प्रयास करें।
१७. राष्ट्रविरोधी एवं अलगाववादी शक्तियों का विरोध एवं प्रतिकार करने की निर्भीक मानसिकता का विकास एवं उनके विरूद्ध संघर्ष संदेश देने का प्रयास करें।