नववर्ष का संकल्प
नववर्ष का प्रारम्भ हर एक आँगन में प्यार का फूल खिलाकर करें,
देश में हम अमन, इंसानियत, प्रेम का पौधा घर-२ में लगाकर करें I
हर एक नागरिक को सम्मान देकर विश्वपटल में हम सबसे आगे बढ़ते चले,
“महान भारत” की गरिमा को अपने अच्छे कार्यों से गौरान्वित करते हुए चले,
जब कभी कोई आंच आये “भारत माँ” पर तो सभी एकजुट होकर सामना करें,
“माँ भारती ” के नाम का सहारा लेकर अपनी रोजी- रोटी का इंतजाम न करें I
नववर्ष का प्रारम्भ हर एक घर में प्यार का अनोखा फूल खिलाकर करें,
प्यार की बारिश हर एक आँगन में करके संसार को एक सीख देते चलें I
घ्रणा, नफरत के व्यापारियों से भारत के हर एक नागरिक को बचाएं,
भारत में “अमन-प्रेम का दिया” जलाने का पैगाम हर किसी को बताएं,
भारत के गौरव को विश्व में बुलंदियों में पहुंचाकर एक सीख देते जाएँ,
“राज” “मेरा भारत महान” हरएक भारतीय गाकर संसार को सुनाएं I
नववर्ष का प्रारम्भ हर एक घर में प्यार का अनोखा फूल खिलाकर करें,
“जग के मालिक” की फुलवारी को प्यार की खुशबू से महकाकर करें I
देशराज “राज”