नवगीत
**शब्दों की चकबंदी**
पंखनुचे पंछी की पीड़ा
शब्दों की चकबंदी गीत
भावभूमि का शिला-लेख चिर
अर्थ-गगन का श्याम-विवर
भावपक्ष की गझिन पहाड़ी
स्वर-संगम का विरल शिखर
धीरे-धीरे स्वयं निखरता
अन्तस् की तुकबन्दी गीत
छन्दबद्ध मृदुलाई का क्रम
लय-यति-गति का पंख जमा
आँतों का अंगार सुलगता
एक क्रांति का शंख रमा
भूख-प्यास-श्रमजल का सागर
वादों की हदबंदी गीत
अक्षरमाला का आलिंगन
कहन-कला का शित संक्षेप
भाषा शैली शिल्प बिम्ब की
एक कहानी का आलेप
संयम का अनुराग-क्षितिज नम
पीड़न की नसबंदी गीत
शिवानन्द सिंह ‘सहयोगी’