नयी सदी को मिल रही, ये कैसा सौगात।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ —
???????
नयी सदी को मिल रही,ये कैसी सौगात ।
भारत माता दर्द से, कराह रही है आज ।।
फैला धर्म – पाखंड का चारों ओर अंधकार ।
तनिक ठहर जा देशभक्त, इस पर करो विचार ।।
पथहीन, दिग्भ्रमित नेता और भ्रष्ट है सरकार ।
काले धंधे, रिश्वतखोरी आज बने व्यपार ।।
गंगा मैली हो गई, वायु में भरा विकार ।
गंदा खाना खा – खा कर लोग हो रहे हैं बीमार ।।
फैल रहा है संगठित अपराधकर्ता, अवैध कारोबार ।
यहाँ दर – दर भटक रहा है, शिक्षित बेरोजगार ।।
कहीं बाढ़, भूकंप तो कही सूखे की मार ।
फांसी पर लटक रहा है, किसान होकर लाचार।।
कही भूख रोटी की, बेघर, फटे कपड़े जार – जार।
कही गोदामों में दबा हुआ अनाजों का भंडार।।
अपनों के आगे अपने ही हो रहें हैं लाचार ।
दूर हो रहें हैं आज परिवार से परिवार ।।
आज हर एक रिश्तों में पड़ रही दरार ।
वृद्धाआश्रम में रो रहें हैं माता-पिता बीमार ।।
ईर्ष्या, द्वेष, अन्याय और निर्दयता का व्यवहार ।
नई पीढी को मिल रही है, ये कैसी शिक्षा और संस्कार।।
हो रहा है सरेआम नारी की अस्मत का व्यपार ।
क्या? मातृभूमि को था इसी दिन का इंतजार ।।
सच्चे देशभक्त की देश को ज्यादा जरूरत है आज ।
क्योंकि देश के दुश्मन देश में ही बैठे हैं सेंधमार ।।
रह गए हैं महापुरूषों के सपने स्वार्थ के मझधार ।
सोचो इनके सपनों को हम कैसे करेंगे सकार ।।
सजग हो जाओ,
समझो देश के प्रति अपना कर्तव्य और अधिकार ।
देश के लिए हर मायने में बनो वफादार ।।
चलो सच्ची श्रद्धान्जली दे देश के लिए कुर्बान शहीदों पर ।
एक नई क्रान्ती लाये देश में हम खब मिलकर ।।
देश में अमन- शान्ति लायेगे अब हर कीमत पर ।
रौशन करेंगे हर घर – आँगन दीपों से मिलजुलकर ।।
फैलाएँगें तिरंगा की शान पूरे विश्व भर ।
चलो कसम खाते हैं इस आजादी दिवस पर ।।
?जय हिंद ?वन्दे मातरम्?
—लक्ष्मी सिंह ?