#नया_साल_नया_सवेरा-
#नया_साल_नया_सवेरा-
■ आज पहले दिन का संदेश।*
[प्रणय प्रभात]
आज 01 जनवरी से आरंभ हुआ नया साल बीते सालों से कुछ अलग है। आज हम उस वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं, जो 21वीं सदी की पहली चौथाई का अंतिम वर्ष है। इस तरह की सोच सामान्य को विशेष दृष्टि से देखने व उत्साहित होने के लिए प्रेरित करती है। अपने इसी आभास व अनुभव के सहारे नए साल की पहली पोस्ट आप को सौंप रहा हूँ।
दिसम्बर और नवरी के बीच महज एक दिन की दूरी के बावजूद साल भर के फ़ासले की सिर्फ़ और सिर्फ़ एक ही वजह है और वो है “दोनों का ठंडापन।”
याद रहे कि दूरियों के बावजूद नज़दीकी का केवल एक ही ज़रिया है। जिसे “गर्मजोशी” कहते हैं। एक साल की विदाई और दूसरे की अगवानी के बीच इस संदेश को सहज स्वीकार करें।
आंग्ल वर्ष-2025 के समापन दिवस तक के लिए अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं। नए साल के पहले दिन सुप्रभात के साथ।।
😊😊😊😊😊😊😊😊😊
●संपादक न्यूज़&व्यूज़●
श्योपुर (मध्य-प्रदेश)