Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
23 Jun 2024 · 4 min read

नया मोड़

नया मोड़
अरून और परी अपनी इकलौती बेटी महिषी को पूना के फ़र्ग्युसन कालेज के हास्टेल में छोड़ वापिस कार में अपने घर मुंबई जा रहे थे । दोनों के दिल भारी थे, दोनों के पास बात करने के लिए कुछ भी नहीं था । दोनों ही इस चुप्पी से घबरा रहे थे, बीस साल की शादी में यह शायद पहली बार हो रहा था कि वे एक दूसरे के सामने थे , पहले संयुक्त परिवार के बीच में थे और फिर महिषी सदा उनके बीच में थी ।

बहुत कोशिश के बाद अरून ने कहा, “ अब तुम्हें अपने लिए वक़्त मिला है , ज़िंदगी को फिर से शुरू कर सकती हो । “
परी ने कोई जवाब नहीं दिया तो अरून ने फिर कहा, “ अपना कुकिंग का ब्लॉग फिर से शुरू कर दो । “
“ और ?” परि ने व्यंग्य कसते हुए कहा ।
अरून ने उसकी उपेक्षा करते हुए कहा, “ चाहो तो बिज़नेस में मेरी सहायता कर सकती हो , एम . बी ए किया है तुमने ।”
परी की आँखों में आँसू आ गए ।
“ क्यों कुछ ग़लत कहा मैंने ?”
“ नहीं , तुमने कुछ ग़लत नहीं कहा , पर तुम मेरे मन का सूनापन नहीं समझ सकते । बच्चों के लिए सब कुछ छोड़ना और फिर बच्चों को जाने देना, यह हमारे लिए कितना मुश्किल होता है , यह तुम नहीं समझोगे ।”
अरून हंस दिया, “ वह मैं भले ही न समझ सकूँ, पर हम दोनों हैं न एक-दूसरे के लिए ।”
परी के आंसू अब और भी तेज़ी से बह निकले, “ तुम रहने दो यह सब अभी, मुझे रोने दो । “

घर आकर जीवन फिर ढर्रे पर आने लगा । परी नियम से सब कर रही थी , पर अरून को लगता अब उसकी हंसी में वह मुक्तता नहीं है, कदमों में गति नहीं है, उसमें एक उत्साह, एक आनंद की कमी है ।

एक शाम उसने परी से कहा, “ चलो , कहीं छुट्टी पर चलते हैं ।”
“ हाँ , महिषी की छुट्टियों में चलते हैं ।”
“ नहीं , सिर्फ़ तुम और मैं , हनीमून के बाद हम कभी अकेले छुट्टी पर गए ही नहीं । “
“ हाँ ।” और कुछ याद करके परी हंस दी ।
“ क्या हुआ?”
“ नहीं , तब मैंने कैसे तुम्हें अपने माँ बाप, सहेलियों की बातें करके बोर किया था । “ कह कर परी फिर से हंस दी ।
अरून को लगा परी की हंसी में भी जैसे गहरी उदासी है , कुछ संभलकर उसने कहा , “ नहीं , मैं बोर नहीं हुआ था , बल्कि तुम्हारे इश्क़ में पड़ गया था , और आजतक पड़ा हुआ हूँ । “
परी को इस तरह अरून का इतने दिनों बाद यूँ हल्का फुल्का फ़्लर्ट करना अच्छा लगा , और वह छुट्टियों पर जाने के लिए तैयार हो गई ।

जनवरी का महीना था, अरून परी को छुट्टियों के लिए मैकलियोडगंज ले गया । उनका होटल खड़ा डंडा रोड पर था, सड़क की इनक्लइन लगभग साठ डिग्री था । पहले दिन तो उनकी ऊपर आने जाने में ही साँस फूल गई , परन्तु दूसरे दिन से उनमें एक उत्साह आने लगा , वे लंबी लंबी सैर पर जाने लगे , और रात के भोजन के समय दुनिया भर के लोगों से होटल में बातचीत का लुत्फ़ उठाने लगे ।

एक रात ऐसी ही बातचीत के दौरान वह सैम से परिचित हुए, जो फ़्रैंच था, वह उस दिन टरूंड की चोटी पर होकर आया था और उसके सौंदर्य से अभिभूत था । वह देर रात तक अपनी यात्राओं के बारे में बताता रहा, और उनका मनोबल उसके हर क़िस्से के साथ बढ़ता रहा ।

अगले दिन वह इसी विषय पर सोचते रहे और रात होते न होते उन्होंने टरूंड की चोटी पर चढ़ने का फ़ैसला कर लिया ।टैक्सी लेकर वे चोटी के आधार तक पहुँचे , वहाँ कुछ पल गुलु मंदिर रूके , यहाँ से वे अकेले होने वाले थे , बिना किसी अनुभव, बिना किसी पथ प्रदर्शक के यह मंज़िल उन्हें अपने साहस के बल पर तय करनी थी ।

आरम्भ से ही उनके साथ एक कुत्ता चल पड़ा, जिसके गले में कीलों वाला पट्टा था । बाद में उन्हें पता चला, यह कुत्ता उनके साथ किसी खाद्य सामग्री के मिल जाने की आशा में चल रहा है । कीलेदार पट्टा उसके मालिक ने पहना दिया है , ताकि शिकारी जानवरों से उसकी सुरक्षा हो सके ।

मौसम अच्छा था, धूप और बादल , बारी बारी से आकाश को घेर रहे थे । सब तरफ़ बर्फ़ थी , और उनके जूते उनका साथ नहीं दे रहे थे , इसलिए चलते हुए सारा ध्यान रास्ते पर था , उन्हें चलते हुए दो घंटे हो गए थे , थकावट से उनका साहस टूट रहा था , कई बार गिरते गिरते संभले थे और आगे जाने का निश्चय वह छोड़ने ही वाले थे कि , उन्हें कुछ पर्यटकों का झुंड वापिस आता दिखाई दिया, जो चोटी छू लेने से बहुत प्रसन्न था, उन्होंने फिर से हिम्मत बांधी और दो घंटों की चढ़ाई के बाद चोटी पर पहुँच गए ।

वहाँ वे बिल्कुल अकेले थे , सिर्फ़ वह कुत्ता अभी भी उनके साथ था, प्रकृति के इस सौंदर्य में उनका अहम घुल गया , और उस एक पल ने दोनों को एक साथ, एक ब्रह्मांड से जोड़ दिया, उस पल परी का सारा अकेलापन जाता रहा , वह फिर से नई हो उठी , और अरून जीवन का वह संतुलन फिर से पा गया जो परी की आँखों के सूनेपन से उसके जीवन में घटता जा रहा था ।

वह चुपचाप और दो घंटे हाथों में हाथ लिए एक दूसरे को सँभालते हुए नीचे लौट आए । अंधेरा घिरने वाला था और वे जान गए थे कि आज उनकी चुप्पी में जो गहरा संवाद था, वह जीवन को उत्साह से भर देने के लिए पर्याप्त था , अब वह पूरी तरह से साथ साथ थे । परी ने मुंबई पहुँच कर अरून के साथ काम करना आरंभ कर दिया, और जीवन का यह नया मोड़ उसे नए अर्थों से भरने लगा ।

—— शशि महाजन

Sent from my iPhone

70 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कुछ करो तो बुरा,कुछ ना करो तो बुरा
कुछ करो तो बुरा,कुछ ना करो तो बुरा
Ranjeet kumar patre
मैं  ज़्यादा  बोलती  हूँ  तुम भड़क जाते हो !
मैं ज़्यादा बोलती हूँ तुम भड़क जाते हो !
Neelofar Khan
ಒಂದೇ ಆಸೆ....
ಒಂದೇ ಆಸೆ....
ಗೀಚಕಿ
"मेरी आवाज सुनो"
Dr. Kishan tandon kranti
मरा नहीं हूं इसीलिए अभी भी जिंदा हूं ,
मरा नहीं हूं इसीलिए अभी भी जिंदा हूं ,
Manju sagar
इतिहास गवाह है ईस बात का
इतिहास गवाह है ईस बात का
Pramila sultan
मां
मां
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
एक दीप दिवाली पर शहीदों के नाम
एक दीप दिवाली पर शहीदों के नाम
DR ARUN KUMAR SHASTRI
गजल
गजल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
Black board is fine.
Black board is fine.
Neeraj Agarwal
अगर महोब्बत बेपनाह हो किसी से
अगर महोब्बत बेपनाह हो किसी से
शेखर सिंह
Only attraction
Only attraction
Bidyadhar Mantry
रख हौसला, कर फैसला, दृढ़ निश्चय के साथ
रख हौसला, कर फैसला, दृढ़ निश्चय के साथ
Krishna Manshi
परीक्षा है सर पर..!
परीक्षा है सर पर..!
भवेश
इस सोच को हर सोच से ऊपर रखना,
इस सोच को हर सोच से ऊपर रखना,
Dr fauzia Naseem shad
"वक्त" भी बड़े ही कमाल
नेताम आर सी
मुख्तलिफ होते हैं ज़माने में किरदार सभी।
मुख्तलिफ होते हैं ज़माने में किरदार सभी।
Phool gufran
*कुंडी पहले थी सदा, दरवाजों के साथ (कुंडलिया)*
*कुंडी पहले थी सदा, दरवाजों के साथ (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
छंद -रामभद्र छंद
छंद -रामभद्र छंद
Sushila joshi
प्रिय आँसू तुम्हारे बिना ये आँखें, जैसे सूखी धरती की प्यास,त
प्रिय आँसू तुम्हारे बिना ये आँखें, जैसे सूखी धरती की प्यास,त
Rituraj shivem verma
आजाद हिंदुस्तान में
आजाद हिंदुस्तान में
gurudeenverma198
शाम
शाम
Kanchan Khanna
आया यह मृदु - गीत कहाँ से!
आया यह मृदु - गीत कहाँ से!
Anil Mishra Prahari
हारा हूं,पर मातम नहीं मनाऊंगा
हारा हूं,पर मातम नहीं मनाऊंगा
Keshav kishor Kumar
प्यार जताना नहीं आता मुझे
प्यार जताना नहीं आता मुझे
MEENU SHARMA
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Shweta Soni
काल के काल से - रक्षक हों महाकाल
काल के काल से - रक्षक हों महाकाल
Atul "Krishn"
या सरकारी बन्दूक की गोलियाँ
या सरकारी बन्दूक की गोलियाँ
ऐ./सी.राकेश देवडे़ बिरसावादी
रमेशराज की एक हज़ल
रमेशराज की एक हज़ल
कवि रमेशराज
जब किसी कार्य के लिए कदम आगे बढ़ाने से पूर्व ही आप अपने पक्ष
जब किसी कार्य के लिए कदम आगे बढ़ाने से पूर्व ही आप अपने पक्ष
Paras Nath Jha
Loading...