नया ज़माना आ गया !
नया ज़माना आ गया !
“”””””””””””””‘””””””””””
नया ज़माना आ गया !
मौसम सुहाना आ गया !
बाहर निकलके देखा तो….
होश ही ठिकाना आ गया !!
आपस की ही लड़ाई थी….
बच्चे और बूढ़े भिड़ चले थे !
बूढ़े जहाॅं नियमों पे टिके थे ,
बच्चे ताक पर जिसे रखे थे !!
ये किसी युग का परिवर्तन है….
या संस्कृति का कोई विलोप है ?
सोच – सोच का प्रकारांतर है ,
या किसी नये युग का कोई योग है !!
कैसे – कैसे हैं लोग इस युग में ,
अपनी पहचान मिटाने पे तुले हैं !
जब कोई मसले आते विचारार्थ,
ग़लत का साथ देने में ही लगे हैं !!
बात-बात में देते आधुनिकता का हवाला !
जुटा तो नहीं पाते दो वक्त का भी निवाला !
कहाॅं तक ले जाएगी ये घिसी-पिटी सोच उन्हें,
यह तो बता सकते हैं उन्हें बस ऊपरवाला !!
_ स्वरचित एवं मौलिक ।
© अजित कुमार कर्ण ।
__ किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : १०/०६/२०२१.
“””””””””””””””””””””””””””””
????????