नदियां से कहा
नदियां से कहा ले चल हमें,
अपने धारा के संग,
जहां दिखे तुम्हें पिया हमारे,
छोड़ देना तुम हमें वहां पे,
रूठ गए ना जाने कब,
चल दिए थे तेरे वेगों के संग,
तुझे पता है पता उनका,
मंजिल मेरी वहीं पता है,
चल करके दे तु मदद मेरी,
अपने प्रियतम को मनाने में,
नदियों से कहा ,चल ले चल हमें,
अपने प्रियतम के बाहों में