नए भारत का उदय पेज नंबर 10
भारत में इतनी तेजी से जनसंख्या बढ़ रही थी। उसको भोजन और कपड़ा नहीं दे सकते थे। इसलिए हमने संसाधनों का विकास किया। तभी हम जाकर इस जनसंख्या का पालन पोषण कर पा रहे हैं । हमारा जीवन आज पूरी तरह से संसाधनों पर निर्भर हो चुका है। नए भारत का उदय है। मनुष्य का जीवन पराधीन हो चुका है। अब हमारी मृत्यु का समय नहीं रहा है क्योंकि सोना और लोहा में कौन सा बड़ा है। मिट्टी और सोने में कौन बड़ा है। यह प्रश्न आपके मन के अंदर गूंजना चाहिए और उत्तर भी आपके पास ही है। पहले हम प्रकृति पर निर्भर थे अब हम नहीं रहे हैं। इसलिए ही लोगों की अकाल मृत्यु ज्यादा हो रही है। बहुत ही तेजी से मृत्यु दर बढ़ी है और जन्म दर भी बहुत बड़ी है। अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ी है कारण । जानना चाहते हो नए भारत के बारे में। उस पड़ोसी से पूछो जो 100000 अमीरों के बीच में भूखा मर गया हो। उससे पूछो जो अरबपतियों के बीच में रहते हुए भी एक झुग्गी में रहता हो। नए भारत के बारे में उससे पूछो एक अबलाको बीच रोड पर घसीट घसीट कर मार रहा हो और सब तमाशबीन बने खड़े हो कर देख रहे हो।