धूमिल धरा ,रश्मि हीन दिनकर है ।
620
धूमिल धरा ,रश्मि हीन दिनकर है ।
अरुणिमा नही,अरुण की नभ पर है ।
तापित जल,नीर हीन सा जलधर है ।
रीती तटनी ,माँझी नहीं तट पर है ।
व्योम तले दबी अभिलाषाएं ,
आशाओं को डसता विषधर है ।
सीख चला वो अब धीरे धीरे ,
नियति लेती कैसे करवट है ।
रिक्त हुए रिसते रिसते रिश्ते ,
प्यासा सा अब हर पनघट है ।
काल कला की चौखट से ,
“निश्चल” सी आती आहट है ।
…. विवेक दुबे”निश्चल”@…
डायरी 6(32)
Blog post 18/11/18