Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Dec 2022 · 4 min read

*धर्मप्राण श्री किशोरी लाल चॉंदीवाले : शत-शत नमन*

धर्मप्राण श्री किशोरी लाल चॉंदीवाले : शत-शत नमन
_________________________
ठिगना कद, गेहुॅंआ रंग, खुरदुरा चेहरा, दुबला-पतला शरीर, आवाज में करारेपन के साथ सुकोमलता का अद्भुत सम्मिश्रण, सदैव धोती-कुर्ता धारण किए रहने वाले श्री किशोरी लाल चॉंदी वालों (श्री रामकिशोर चांदीवालों) का यही चित्र रह-रह कर मानस पटल पर उभरता है । 96 वर्ष की आयु में 16 दिसंबर 2022 शुक्रवार को प्रातः 4:00 बजे जब आपका निधन हुआ, तो यह एक स्वस्थ, सुखमय तथा नितांत शांत स्वभाव के साथ परोपकारी जीवन जीने वाले एक महापुरुष का महाप्रयाण था । जीवेम् शरद: शतम् अर्थात सौ वर्ष जीवित रहने की जो कामना भारतीय मनीषा ने सनातन काल से की है, वह उस आकांक्षा के चरितार्थ होने की जीती जागती प्रतिमूर्ति थे । अंत तक स्वस्थ तन और मन के साथ वह जीवन जीते रहे। न किसी से बैर, न कोई कटुता, न मानस में कोई तनाव । सदैव प्रफुल्लित हृदय और उदार चेतना के साथ उनकी जीवन-यात्रा चलती रही।
उनकी दुकान मेरी दुकान के ठीक सामने थी । अतः प्रतिदिन उनके दर्शन हो जाते थे। वह पैदल आते थे और पैदल जाते थे । निवास भी दुकान के पास ही कूॅंचा परमेश्वरी दास, बाजार सर्राफा, निकट मिस्टन गंज, रामपुर में था । अंतिम वर्षों में भी वह स्कूटर पर पीछे बैठकर दुकान से घर जाते हुए दिखते थे । देखने वाले भले ही उन्हें देखकर आशंकित हो उठते कि पता नहीं यह सही-सलामत घर तक पहुंचेंगे अथवा नहीं, लेकिन किशोरी लाल जी पूरे आश्वस्त भाव से स्कूटर के पीछे बैठते थे और मजाल क्या कि कभी एक बार भी स्कूटर से गिरे हों। उन्हें अपने आप पर दृढ़ विश्वास था । अपने शरीर और स्वास्थ्य के प्रति यह उनकी आस्था अपने आप में एक प्रेरणा का बड़ा विषय है ।
वह अंत तक सक्रिय रहे । दो दिन पहले तक नियमानुसार अपनी सर्राफे की दुकान पर आते-जाते रहे । दिनभर बैठे और शाम को चले गए । मृत्यु से एक दिन पहले भी वह यद्यपि दुकान नहीं आए, लेकिन घर पर जीना चढ़कर धूप में कई घंटे बैठे और चेहरे पर चिर-परिचित शांतिप्रिय मुस्कान लिए हुए रात में अंतिम निद्रा में गए थे।
दोपहर एक बजे उन की शवयात्रा गॉंधी समाधि के निकट स्टेट बैंक चौराहे से आरंभ होकर बृजघाट तक गई । बृजघाट में नदी के शांत नीले जल और स्वच्छ नीले आकाश के समानांतर रूप से मिलन के साथ जब उनकी चिता को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र श्री श्याम गुप्ता चांदी वालों छोटे पुत्र श्री गोविंद गुप्ता की उपस्थिति में दी, तो उपस्थित सभी महानुभाव दिवंगत आत्मा की महानता के प्रति नतमस्तक थे। सबके होठों पर स्वर्गीय श्री किशोरी लाल चांदी वालों की सामाजिकता से ओतप्रोत भावना तथा उनके धर्मप्राण जीवन के प्रति श्रद्धा भाव से जुड़े हुए संस्मरणों का अपार भंडार था। पीडब्ल्यूडी विभाग से सेवानिवृत्त श्री प्रमोद कुमार शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी श्री शर्मा जी, सर्राफा व्यवसायी श्री गोपाल शर्मा, ज्ञानेश गुप्ता जी आदि सभी सज्जन दिवंगत आत्मा की धर्मप्रियता का बराबर स्मरण करते रहे ।
उपरोक्त चर्चाओं से यह स्वर मुखरित हुआ कि स्वर्गीय किशोरीलाल जी चांदीवाला मात्र बारह वर्ष की आयु से ही अपने पिताजी श्री राधे लाल जी के साथ कॉंवड़ लाने की अभिरुचि आरंभ कर चुके थे । यह कॉंवड़-यात्रा कार्यक्रम बारह वर्ष की आयु से जो आरंभ हुआ, वह फिर कभी नहीं टूटा । उस दौर में किशोरी लाल जी एक लाठी और एक मिट्टी के तेल वाली लालटेन लेकर कॉंवड़ लेने जाते थे । कई बार रास्ता गड़बड़ा जाता था। पुनः लौटना पड़ता था । न सड़कें अच्छी थीं, न ठहरने के पर्याप्त सुविधा युक्त स्थान थे । लेकिन हां, हृदय में श्रद्धा-भाव कूट-कूट कर भरा था । जितने लोग जाते थे, सब ईश्वर की आराधना करने के लिए ही कांवड़ लेकर लौटते थे।
किशोरी लाल जी वर्ष में दो बार कांवर लेकर जाते थे । सावन के महीने में बृजघाट जाते थे तथा वहां से कावड़ लेकर लौटते थे और रामपुर जनपद के भमरौआ मंदिर में कॉंवर चढ़ाते थे । होली के आसपास वह गोला गोकर्णनाथ की कॉंवड़-यात्रा करते थे । इन दोनों यात्राओं में उनके साथ बीस से लेकर पचास लोगों तक की टोली रहती थी । बृजघाट में वह भंडारा करते थे तथा अपनी टोली के प्रत्येक व्यक्ति के भोजन कर लेने के बाद ही भोजन ग्रहण करते थे । किसी को भोजन में कोई कमी तो नहीं रह गई है, वह इसका पर्याप्त ध्यान रखते थे। कॉंवड़-यात्रा में भी वह टोली के अंत में सबसे पीछे चलते थे। मुखिया का भाव उनके भीतर था। सबकी देखरेख करते हुए, सब का संरक्षण करते हुए चलना उनका स्वभाव था ।
यद्यपि वह व्यापार में कुशल थे तथा सारा जीवन उन्होंने दुकान पर बैठकर धन कमाने के लिए कार्य किया लेकिन उनकी मूल प्रवृत्ति ईश्वर-आराधना ही रही। रोजाना प्रातः काल वह अपने निवास के निकट स्थित पूर्वजों द्वारा स्थापित मंदिर में घंटों बैठते थे तथा मंदिर के श्रृंगार में रुचि लेते थे। सायंकाल को प्रतिदिन वह मंदिर वाली गली में स्थित पंडित दत्तराम शिवालय में जाते थे और वहां भी मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर एक-एक फूल पत्ती से भगवान शंकर का श्रृंगार करते थे। और फिर नजर भर के देखते थे कि कोई कमी तो नहीं रह गई। तदुपरांत पुनः जैसा उन्हें उचित लगता था, श्रंगार को पूर्णता प्रदान करते थे । बस इसी क्रम में जीवन के छियानवे वर्ष बीत गए। ऐसा आह्लादमय जीवन भला किसको मिलेगा । जिन्होंने उनके साथ तीर्थयात्रा की तथा विगत पिच्चासी वर्षों में अपनी-अपनी आयु के क्रम में उनकी कॉंवरयात्रा-टोली में सहभागिता की, वह बृजघाट में उनकी स्मृतियों के अनंत सागर में डुबकियां लगाते रहे । स्वर्गीय किशोरी लाल जी चांदी वालों की स्मृति को शत-शत नमन ।
______________________
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर ,उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451

226 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all
You may also like:
মা মনসার গান
মা মনসার গান
Arghyadeep Chakraborty
जीवन सुंदर खेल है, प्रेम लिए तू खेल।
जीवन सुंदर खेल है, प्रेम लिए तू खेल।
आर.एस. 'प्रीतम'
यदि सत्य बोलने के लिए राजा हरिश्चंद्र को याद किया जाता है
यदि सत्य बोलने के लिए राजा हरिश्चंद्र को याद किया जाता है
शेखर सिंह
Monday Morning!
Monday Morning!
R. H. SRIDEVI
जवानी के दिन
जवानी के दिन
Sandeep Pande
आकाश भर उजाला,मुट्ठी भरे सितारे
आकाश भर उजाला,मुट्ठी भरे सितारे
Shweta Soni
मैं इश्क़ की बातें ना भी करूं फ़िर भी वो इश्क़ ही समझती है
मैं इश्क़ की बातें ना भी करूं फ़िर भी वो इश्क़ ही समझती है
Nilesh Premyogi
Preschool Franchise India
Preschool Franchise India
Londonkids
प्रश्न अगर हैं तीक्ष्ण तो ,
प्रश्न अगर हैं तीक्ष्ण तो ,
sushil sarna
इतना रोए कि याद में तेरी
इतना रोए कि याद में तेरी
Dr fauzia Naseem shad
" सफलता "
Dr. Kishan tandon kranti
बड़े वे भाग्यशाली दोस्त जिनके साथ चलते हैं
बड़े वे भाग्यशाली दोस्त जिनके साथ चलते हैं
Dr Archana Gupta
..
..
*प्रणय*
मन से भी तेज ( 3 of 25)
मन से भी तेज ( 3 of 25)
Kshma Urmila
गृहस्थ-योगियों की आत्मा में बसे हैं गुरु गोरखनाथ
गृहस्थ-योगियों की आत्मा में बसे हैं गुरु गोरखनाथ
कवि रमेशराज
*बिखरा सपना  संग संजोया*
*बिखरा सपना संग संजोया*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
जिसको जीवन का केंद्र मान कर प्रेम करो
जिसको जीवन का केंद्र मान कर प्रेम करो
पूर्वार्थ
सुनो तुम
सुनो तुम
Sangeeta Beniwal
बन्ना तैं झूलण द्यो झूला, मनैं सावण मं
बन्ना तैं झूलण द्यो झूला, मनैं सावण मं
gurudeenverma198
🙏 *गुरु चरणों की धूल*🙏
🙏 *गुरु चरणों की धूल*🙏
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
वो आया इस तरह से मेरे हिज़ार में।
वो आया इस तरह से मेरे हिज़ार में।
Phool gufran
हमने कब कहा था , इंतजार नहीं करेंगे हम.....।।
हमने कब कहा था , इंतजार नहीं करेंगे हम.....।।
Buddha Prakash
ज़िंदगी की सिलवटें
ज़िंदगी की सिलवटें
Dr. Rajeev Jain
राम राज्य
राम राज्य
Shriyansh Gupta
*याद तुम्हारी*
*याद तुम्हारी*
Poonam Matia
खेल संग सगवारी पिचकारी
खेल संग सगवारी पिचकारी
Ranjeet kumar patre
*वैदिक संस्कृति एक अरब छियानवे करोड़ वर्ष से अधिक पुरानी है:
*वैदिक संस्कृति एक अरब छियानवे करोड़ वर्ष से अधिक पुरानी है:
Ravi Prakash
कलम का क्रंदन
कलम का क्रंदन
डॉ नवीन जोशी 'नवल'
2866.*पूर्णिका*
2866.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
प्रतीक्षा, प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा
प्रतीक्षा, प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
Loading...