*धरना , जाम लगाना (हास्य गीत)*
धरना , जाम लगाना (हास्य गीत)
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना ,जाम लगाना
(1)
बीच सड़क पर रखो कुर्सियाँ या दरियाँ बिछवाओ
उसके ऊपर ढेर शामियाने सुंदर लगवाओ
आ जाएगा मुफ्त कहीं से चाय ,नाश्ता ,खाना
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना, जाम लगाना
(2)
सरकारों को कोसो ,सत्तादल को विलेन बताओ
लाउडस्पीकर पर भाषण देने की कला बढ़ाओ
नेतागिरी इसी मौके पर होती है चमकाना
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना, जाम लगाना
(3)
माँगे रखो असंभव ऐसी झुकने कभी न पाओ
बड़े- बड़ों को सुलह कराने अपने दर पर लाओ
इंटरव्यू लेने आएँगे पत्रकार रोजाना
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन, धरना, जाम लगाना
(4)
इतनी बड़ी बनो ताकत सब विधि-विधान झुक जाएँ
पुलिस और कानून तुम्हें सब हाथ जोड़ समझाएँ
सबको लगे खीर है टेढ़ी तुमको मनवा पाना
सबसे अच्छा काम प्रदर्शन ,धरना, जाम लगाना
————————————————–
रचयिता : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 999761 5451