Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
22 Dec 2023 · 2 min read

धरती पर स्वर्ग

लघुकथा

धरती पर स्वर्ग
“नमस्कार अंकल जी।” लड़के वालों के घर पहली बार आए मिस्टर और मिसेज शर्मा ने घर के मुख्य द्वार पर व्हील चेयर में बैठे बुजुर्ग सज्जन आत्माराम, जो कि लड़के के दादाजी थे, से हाथ जोड़कर कहा।
“खुश रहो बेटा, जीते रहो। आओ, आओ। आप लोगों को कोई परेशानी तो नहीं हुई, हमारा घर ढूँढ़ने में ?” उन्होंने औपचारिकतावश पूछा।
“ना जी चाचाजी। रमेश भाई साहब ने डिटेल एड्रेस भेज दिया था, साथ ही मोबाइल में लोकेशन भी। इसलिए हम सीधे आपके घर पहुंच गए। कहीं कुछ भी पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ी।” शर्मा जी ने रमेश जी की ओर ईशारा करते हुए कहा।
बातें करते-करते वे सभी ड्राइंग रूम में पहुंच गए। चाय-नास्ता भी आ गया। लड़का डॉ. संजय, जिसे देखने के लिए शर्मा जी का पूरा परिवार वहाँ आया था, वह अपने हॉस्पिटल ड्यूटी से लौटा नहीं था। उसने कुछ ही समय पहले फोन करके घर में बता दिया था, कि एक अर्जेंट एक्सीडेंट केस की वजह से उसे आने में थोड़ी देर हो सकती है।महज पंद्रह-बीस मिनट की बातचीत में ही शर्मा जी समझ गए कि उस परिवार में आत्माराम जी की चलती है। उनकी बात ही अंतिम होती है। उनके बेटे, बहू, पोती सब लोग उन्हें बहुत इज्ज्त देते हैं। अस्सी साल पार कर चुके आत्माराम जी साफ-सुथरे प्रसन्न और संतुष्ट दिख रहे थे।
शर्मा जी बोले, “अंकल जी, हमें ये रिश्ता मंजूर है।”
आत्माराम जी चकित होकर बोले, “पर बेटा, अभी तो आप लोगों ने मेरे पोते संजय को देखा ही नहीं है। फिर इतना बड़ा डिसीजन…”
शर्मा जी बोले, “अंकल जी, जिसे आपके पोते के साथ जीवन बितानी है, उसने तो उनके साथ ही पढ़ाई की है। दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करते हैं। हमने आपको देख लिया। आपके परिवार वालों से मिल लिया। आज के युग में जिस परिवार में बुजुर्ग मुखिया इतना प्रसन्न दिखें, वह स्वर्ग से कम नहीं। हमें विश्वास हो गया है कि हमारी बेटी इस परिवार का हिस्सा बन कर बहुत खुश रहेगी।”
आत्माराम जी हँसते हुए अपनी पोती से बोले, “तो इस खुशी में मिठाई तो बनती ही है बेटा।”
“बिल्कुल दादा जी, पर आपके लिए सुगर फ्री वाली रहेगी।” वह बोली।
आत्माराम जी मजकिया अंदाज में बोले, “बस, ये लड़की ही कुछ स्ट्रीक्ट रहती है मेरे साथ। कॉलेज में लेक्चरार है न। मुझसे भी अपने स्टूडेंट्स टाइप बिहेव करती है।”
सब लोग ठहाके मारकर हँसने लगे। मिस्टर और मिसेज शर्मा अपने जिगर के टुकड़े के लिए स्वर्ग से सुंदर घर पाकर निहाल हो गए थे।
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

207 Views

You may also like these posts

ग़ज़ल
ग़ज़ल
प्रीतम श्रावस्तवी
प्रेम दिवानों  ❤️
प्रेम दिवानों ❤️
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
3140.*पूर्णिका*
3140.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
सुनती हूँ
सुनती हूँ
Shweta Soni
समय बीतते तनिक देर नहीं लगता!
समय बीतते तनिक देर नहीं लगता!
Ajit Kumar "Karn"
विनम्र भाव सभी के लिए मन में सदैव हो,पर घनिष्ठता सीमित व्यक्
विनम्र भाव सभी के लिए मन में सदैव हो,पर घनिष्ठता सीमित व्यक्
Paras Nath Jha
*कभी मिटा नहीं पाओगे गाँधी के सम्मान को*
*कभी मिटा नहीं पाओगे गाँधी के सम्मान को*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
तुम आ न सके
तुम आ न सके
Ghanshyam Poddar
"जीवन-ज्योति"
Prabhudayal Raniwal
#ग़ज़ल
#ग़ज़ल
*प्रणय*
गीतिका
गीतिका
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
अहंकार और संस्कार के बीच महज एक छोटा सा अंतर होता है अहंकार
अहंकार और संस्कार के बीच महज एक छोटा सा अंतर होता है अहंकार
Rj Anand Prajapati
जाने कब दुनियां के वासी चैन से रह पाएंगे।
जाने कब दुनियां के वासी चैन से रह पाएंगे।
सत्य कुमार प्रेमी
"मुझे पता है"
Dr. Kishan tandon kranti
सपनों की खिड़की
सपनों की खिड़की
महेश चन्द्र त्रिपाठी
इस नये दौर में
इस नये दौर में
Surinder blackpen
नगीने कीमती भी आंसुओं जैसे बिखर जाते ,
नगीने कीमती भी आंसुओं जैसे बिखर जाते ,
Neelofar Khan
चलो दोनों के पास अपना अपना मसला है,
चलो दोनों के पास अपना अपना मसला है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
*मेरी व्यथा*
*मेरी व्यथा*
Shashank Mishra
कान्हा को समर्पित गीतिका
कान्हा को समर्पित गीतिका "मोर पखा सर पर सजे"
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
Sometimes, things happen that are out of our control, and pe
Sometimes, things happen that are out of our control, and pe
पूर्वार्थ
" मिलन की चाह "
DrLakshman Jha Parimal
कुछ नमी अपने साथ लाता है ।
कुछ नमी अपने साथ लाता है ।
Dr fauzia Naseem shad
हयात कैसे कैसे गुल खिला गई
हयात कैसे कैसे गुल खिला गई
Shivkumar Bilagrami
अपना जीना कम क्यों हो
अपना जीना कम क्यों हो
Shekhar Chandra Mitra
थ्हूं गंगा थ्हूं गोमती, थ्हूं जमना जळ धार।
थ्हूं गंगा थ्हूं गोमती, थ्हूं जमना जळ धार।
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
पवन संदेश
पवन संदेश
मनोज कर्ण
स्वास्थ्य विषयक कुंडलियाँ
स्वास्थ्य विषयक कुंडलियाँ
Ravi Prakash
फितरत
फितरत
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
वर्ण पिरामिड
वर्ण पिरामिड
Rambali Mishra
Loading...