धरती को हम स्वर्ग बनायें
धरती को हम स्वर्ग बनायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
स्वच्छ धरा हो
स्वच्छ वादियां
स्वच्छ वायु हो
स्वच्छ हो नदियां
मिलजुल कर हम इन्हें सजायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
स्वस्थ रहें हम
स्वस्थ हो जीवन
हरा भरा हो
तन मन उपवन
चमन में एक एक फूल खिलायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
पशु पक्षियों का
अनुपम संगम
बागों में हो
कलरव हरदम
इनके रक्षा का बिगुल बजायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
जलीय जीव हों
जल के अंदर
ताल, तलैया
सुन्दर, सुन्दर
गाँव, गाँव में अलख जगायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
फूलवारी में
फूलों की लाली
खेतों में
गेहूं की बाली
दिखा सभी का मन ललचायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
बच्चों को यह
पाठ पढ़ायें
जीवन उनका
सफल बनायें
गली,गली को हम महकायें
आओ मिलकर वृक्ष लगायें
•••• कलमकार ••••
चुन्नू लाल गुप्ता-मऊ (उ.प्र.)