– धन भले ही कम कमाओ पर सबसे ज्यादा मन कमाओ –
– धन भले ही कम कमाओ पर सबसे ज्यादा मन कमाओ –
– धन भले ही कम कमाओ,
– पर सबसे ज्यादा मन कमाओ,
– कागज के टुकड़े न दुनिया में आए तब साथ लेकर आए थे,
– न जाने पर साथ ले जाओगे,
– सब इस धरा का है इस धरा को ही दे जाओगे,
– कुछ साथ नही आएगा,
– यह कुटुंब परिवार, सगे संबधी ,
– इन सबसे तुम परे हो जाओ,
– जग में अपना नाम कमाओ,
– इस जगत संसार में कुछ ऐसा तुम काम कर जाओ,
– मन में कभी न किसी के खटास उड़ेल जाओ,
– सभी के लिए अमृत रूपी शब्दो की मिठास घोल जाओ,
– धन भले ही कम कमाओ,
– पर सबसे ज्यादा मन कमाओ,
– ✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान