धनवान
धनवान
———-
धनवान होने में
आखिर क्या बुराई है?
ऱब ने ही धनवान गरीब की
राह दिखाई है।
मगर
धनवान होने का अर्थ
खुद को खुदा नहीं
समझने में ही भलाई है।
समय के खेल भी
बड़े निराले हैं,
धनवान का धन
और गरीब की गरीबी
आने जाने में
कब देर लगता भाई।
धनवान हो तो
सरल,संवेदनशील रहो,
किसी को अपमानित न करो,
किसी की गरीबी का
मजाक मत करो।
धनवान हो तो
मददगार बनो,
सबके साथ अपनेपन का
व्यवहार करो।
कौन जानता है?
समय कब करवट ले ले,
आपको भी पड़ जाये
दो रोटी के लाले।
इसलिए धन का
घमंड मत करना,
इंसान हो इंसानियत से ही रहना
गरीबों के दिलों में भी
अपने दिल में एक स्थान रखना।
?सुधीर श्रीवास्तव