दोहेे*शिव की कर आराधना*
?️?️
??????????????
?दोहा सृजन ?
******************************
?प्रयोगपूर्ति-सावन,पावन,कुटिल,सरल
शब्द-सावन
मनभावन सावन हुआ,सुन गौरी के बैन।
नैनों से नैना मिले,हिय को आया चैन।।(१)
शब्द-पावन
रोम रोम में है बसा,सावन का मधुमास।
शिव आराधक के लिए,है यह पावन मास।(२)
शब्द-सरल
शिव की कर आराधना, है यह सरल उपाय।
पापों का झंझट मिटे,मुक्त जीव हो जाय।(३)
शब्द-कुटिल
कुटिल भाव मन में सदा,करते हैं उत्पात।
शीतलता दिल की मिटे,सीधी सी यह बात।।(४)
?अटल मुरादाबादी✍️