दोहे- निर्दोष हथिनी
दोहा-बिषय- “निर्दोष हथिनी”
???
बच्चा बोला गर्भ में,
मेरा क्या है दोष।
जन्म न ले पाया यहां,
मेरी मां निर्दोष।।
???
कुछ होते है आदमी,
दुष्ट, नीच, शैतान।
हथिनी को वे मारके,
बनते है हैवान।।
???
ऐसे साक्षर से भला,
होय अनपढ़ गंवार।
मानवता को छोड़के,
करते अत्याचार।।
???
© राजीव नामदेव “राना लिधौरी” टीकमगढ़
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com
Blog-rajeevranalidhori.blogspot.com
???☘️?????☘️??