Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
31 May 2023 · 7 min read

दोस्ती

डोरबेल की कर्कश आवाज से उन दोनों की नींद खुल गई। हड़बड़ाते हुए मिश्रा जी और उनकी पत्नी उठे। मिश्रा जी ने तुरंत लाइट जलाकर घड़ी पर नज़र डाली। “अरे! बाप रे बाप, पाँच बज गए, तुमने उठाया क्यों नहीं”, मिश्रा जी ने कहा। पता ही नहीं चला कब अलार्म बजा था। शायद कल की थकान के कारण, मिश्रा जी की पत्नी ने कहा। बहुत जल्दी-जल्दी काम निपटाओ नहीं तो फ्लाइट छूट जायेगी, मिश्रा जी ने गीजर का बटन दबाकर ब्रश पर पेस्ट लगाते हुए कहा। हाँ-हाँ जल्दी करो, मैंने चाय चढ़ा दी है, जल्दी से फ्रेश होकर आ जाओ, ये कहकर मिसेज मिश्रा दरवाजा खोलने चली गईं। दरवाज़ा खोलते ही सामने अमर था। तैयार नहीं हुए क्या अभी तक, ये फ्लाइट छुड़वा देंगे। बचपन से देख रहा हूँ इनके रंग-ढंग, इसीलिए मैं तय समय से पहले आ गया। सुबह जल्दी उठना तो कभी भी नहीं हुआ इनसे। अन्दर आओ अमर भईया, चाय तैयार है। जब तक ये तैयार होते हैं आप चाय पीजिये। न्यूज़ पेपर आ चुका था और समर भी। शालिनी चाय नाश्ता लेकर आ चुकी थी। अब जल्दी करिए नहीं तो फ्लाइट छूट गई तो मुझसे मत कहना, अमर ने समर से कहा। हाँ-हाँ इसीलिए तो तुम्हें जिम्मेदारी सौंप देता हूँ, जानता हूँ कि अलार्म धोखा दे सकता है पर अमर नहीं।

समर नारायण मिश्रा के पिता कस्बे की कचहरी में एक वकील के मुंशी हुआ करते थे। उन्हीं वकील साहब के पास अमर लाल के पिता डाक-बाबू, चपरासी और रसोइये का कम देखते थे। दोनों ही वकील साहब के बंगले के पीछे बने सर्वेंट क्वार्टर में रहकर किसी तरह अपना जीवन-यापन कर रहे थे। पास के सरकारी स्कूल से दोनों ने आठवीं तक की पढाई की और उसके बाद एक ही इंटर कॉलेज से दसवीं और बारहवीं। समर एक मेधावी छात्र था। दसवीं और बारहवीं दोनों ही बोर्ड परीक्षाओं में जिले में सबसे अव्वल आया था। अमर का मन पढ़ने में कम पहलवानी में ज्यादा लगता था। पूरे कस्बे और आस-पास के गाँव में ऐसा कोई नहीं था जो अमर को पछाड़ सके, परन्तु उसके पिताजी ने कभी भी अमर को किसी भी पहलवानी प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने दिया ये कहकर कि मालिक लोगों के बच्चों को उठा-उठाकर पटकेगा क्या? ये सब करना है तो कहीं और चला जा। अमर लाल सचमुच ही कस्बे को छोड़कर गायब हो गए और लाख पता लगाने पर भी उनका पता नहीं चला। अमर के पिता को हमेशा इस बात का अफ़सोस रहा कि आखिर उन्होंने अमर को ऐसी बात क्यों कही और क्यों उसे यहीं कस्बे में ही पहलवानी नहीं करने दी। अमर और समर के पिता एक ही गाँव के थे और हमेशा अच्छे दोस्त बनकर रहे। उसी तर्ज पर अमर और समर में भी बड़ी ही प्रगाढ़ दोस्ती थी। समर को भी हमेशा दोस्त अमर की कमी खलती थी।

समर को मेधावी छात्र देखकर वकील साहब ने उसके पिता से बोल दिया था कि कभी भी पैसों की वजह से समर की पढाई नहीं रुकनी चाहिए और समर के नाम से प्रतिमाह वजीफ़ा तय कर दिया। फिर क्या था? समर मेधावी तो था ही एक के बाद एक सफलता के झंडे गाड़ते चला गया और अंततोगत्वा जब उसने यू०पी०एस०सी० की परीक्षा पास कर ली तो वकील साहब ने अपनी इकलौती बेटी शालिनी का समर से रिश्ते का प्रस्ताव रखा। वकील साहब कस्बे के प्रतिष्ठित नागरिक तो थे ही ऊपर से जीवन भर उनका सहयोग समर के लिए, सिर्फ ये दो कारण ऐसे थे कि समर के पिता के पास रिश्ते से इन्कार करने का कोई हौसला बनता। समर तो था ही आज्ञाकारी लिहाज़ा रिश्ता हुआ और वकील साहब की सारी संपत्ति पर अब समर का अधिकार था। क़स्बा शहर का रूप ले चुका था और समर नारायण मिश्रा उस शहर के सर्वाधिक प्रतिष्ठित व्यक्ति का नाम था।

अमर कस्बे से भागकर हरियाणा के रोहतक पहुँचा परन्तु पहलवानी की एकाध प्रतियोगिता जीतकर स्थानीय तौर पर ही पहलवान तो बना पर इस क्षेत्र में आगे किसी मुकाम पर न जा सका। शायद उसके लिए तब पहलवानी से ज्यादा अपनी रोज़ी जरूरी हो गई थी और अपने परिवार के पास वापस भी नहीं जा सकता था अपने हठ के कारण। समर की याद उसे भी आती थी। पर समर के लिए भी वह अपनी जिद्द न छोड़ सका। रोहतक छोड़कर दिल्ली चला गया। रात को फुटपाथ पर सो जाता और किसी तरह मजदूरी आदि करके थोड़ा-बहुत कमा लेता। फुटपाथ पर झाड़ू बुहारते-बुहारते लक्ष्मी ने देखा कि एक सजीला-गठीला नवजवान जूट के बोरे पर घोड़े बेचकर सो रहा है। “ऐ हटो, मुझे झाड़ू लगानी है”, लक्ष्मी ने सोते हुए अमर से कहा। पर अमर जाग रहा होता तो सुनता। लक्ष्मी ने झाड़ू से अमर को एक फटका लगाया तो वह हडबडाकर उठ बैठा। “अरे हटो यहाँ से मुझे सफाई करनी है, मेट ने आकर मुआयना किया और गंदगी पाई तो मेरी दिहाड़ी से कटौती कर लेगा”, लक्ष्मी ने नाराज़गी और अनुनय के मिश्रित स्वर में कहा। ओह्ह! सॉरी, कहकर हट गया अमर। अरे वाह! फुटपाथ पर सोता है और अंग्रेजी बोलता है। अमर से पूछा लक्ष्मी ने, “कौन हो? कहाँ से हो? क्या करते हो? यहाँ फुटपाथ पर क्यों सोते हो? कोई रहने की जगह नहीं हैं क्या?”। “मुझे नहीं पता”, अमर ने कहा। अरे काम-वाम पर नहीं जाते हो। हाँ जाता हूँ, दिहाड़ी मजदूरी करता हूँ पर आज देर हो गई है तो आज काम मिलने के चांस नहीं हैं। अमर अपना बोरा उठाकर वहीँ पर एक नीम के पेड़ पर दो डाल के बीच में फँसाकर फुटपाथ के किनारे छोटे से पार्क की दो-फुटी दीवाल पर उदास होकर बैठ गया। लक्ष्मी झाड़ू बुहारते-बुहारते आगे बढ़ गई। तक़रीबन दो-ढाई घंटे बीतने पर लक्ष्मी उसी जगह से वापस जा रही तो उसने देखा कि अमर अभी भी उसी दीवाल पर उसी पोज में बैठा हुआ था। पता नहीं क्यों लक्ष्मी के मन में अमर के प्रति दया भाव उमड़ आया। अमर के पास पहुँचकर लक्ष्मी ने पूंछा कि अमर ने कुछ खाया या नहीं। अमर के स्वाभिमान पर पेट की भूख भारी पड़ गई और उसने नहीं में सिर हिला दिया। अरे इतना समय हो गया तुमने कुछ नहीं खाया। मेरा खाना तो तुम खा नहीं सकते तो ये दस रूपये ले लो और सामने खोमचे से छोले-भठूरे खा लो। कुछ देर की ना-नुकुर के बाद अमर ने भरपेट छोले-भठूरे खाकर अपना पेट भर लिया। तुम्हारे दस रूपये कल लौटा दूँगा और तुम्हारा खाना इसलिए नहीं खाया कि फिर तुम क्या खातीं। और रही बात बिरादरी की तो हम और तुम एक ही हैं। अच्छा! लक्ष्मी को थोड़ा संतोष हुआ और मजाक में बोली तो छोले-भठूरे मैं खा लेती। चल अब कल तुम हमारे दस रूपये वापस नहीं करना पर छोले-भठूरे और दही-जलेबी खिलवा देना। अमर सिर्फ सहमति में सिर हिला सका। एकदम से लक्ष्मी ने कहा कि मेरे साथ चलो। अमर के पास उस दिन कोई काम तो था नहीं तो उसे इसमें कोई हर्ज नहीं दिखा। लक्ष्मी उसको असलम के पास ले गई जहाँ उसका भाई मेकैनिक था। असलम का किराये की टैक्सी का कारोबार था। अमर को ड्राईवर की नौकरी मिल गई थी। कुछ दिन बाद अमर ने लक्ष्मी से शादी कर ली थी।

एक दिन अमर से एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई। अमर की गलती नहीं थी पर उसे जेल में डालकर मुक़दमा चला दिया गया। अमर की बेटी किसी तरह थोड़े-बहुत माँ से विरासत में मिले चाँदी-काँसे के गहने बेचकर लाये पैसे लेकर वकील करने निकली थी पर उतने पैसों में कोई भी ढंग का वकील नहीं हो पा रहा था। तभी उसने कचहरी में एक बोर्ड लगा देखा जिस पर लिखा था कि “आर्थिक रूप से कमज़ोर मुवक्किलों से कोई फीस नहीं, हमसे हमारे केबिन में आकर अपने मुकदमें की जानकारी दें”। सुकन्या अपने पिता अमर का मुक़दमा लेकर वकील यश नारायण के केबिन में पहुंची। उसके कागजातों को देखकर उसकी आर्थिक स्थिति की पुष्टि करने के बाद वकील के सहायक उसे यश के पास ले गए जिसने अपनी सहमति दे दी। यश नारायण की कानूनी विद्वता के कायल उस कचहरी के सभी वकील और मजिस्ट्रेट हुआ करते थे। यश का यश आर्थिक लोगों की निश्वार्थ सेवा के कारण दूर-दूर तक फ़ैल चुका था। अमर और लक्ष्मी ने भी सुकन्या को अच्छी शिक्षा दी थी और वह अब एक मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी कर रही थी। मुक़दमे के दौरान आते-जाते यश और सुकन्या की मुलाकात अब प्यार में बदल गई थी और दोनों ने जीवन-भर साथ रहने का निश्चय कर लिया था।

यश और सुकन्या ने एक रेस्टोरेंट में अपने माता-पिता की मुलाकात तय की थी। दोनों बहुत आजाद ख्यालात के होते भी अपने परिवारों की सहमति से ही विवाह करना चाहते थे हालाँकि उनकी बिरादरी के अंतर के कारण शादी की मंजूरी मिलना बड़ा ही दुष्कर लग रहा था। उन्होंने तय किये की अगर शादी नहीं तो कोई बात नहीं हम आजीवन दोस्त बनकर रहेंगे।

समर नारायण मिश्रा ने अमर लाल को देखते ही पहचान लिया। दोनों रेस्टोरेंट के बाहर गले लगकर फूट-फूटकर रोने लगे। आखिर दो दोस्तों के अप्रत्याशित मिलन था। तुम यहाँ कैसे। अपनी बेटी के रिश्ते के लिए और तुम। अपने बेटे के रिश्ते के लिए। क्या यश तुम्हारा बेटा है। फिर ये शादी नहीं हो सकती, अमर ने कहा। क्यों नहीं हो सकती? तुम तो जानते हो कि हमारी बिरादरी क्या है? सब पता है हमारी तुम्हारी बिरादरी एक है, दोस्ती की बिरादरी और ये शादी अवश्य होगी, मैं देखता हूँ तुम कैसे रोकते हो, समर गरज कर बोला। अमर की आँखों से अश्रुधारा फूट पड़ी। अब क्या हुआ, अमर? पर तुम्हारी हैसियत, मैं तुम्हारी हैसियत की शादी कहाँ कर पाउँगा और दहेज़ क्या दूँगा में तुम्हे? तुम्हें पता है न कि मेरा बेटा यश कितना बड़ा वकील है, अगर दहेज़ के बारे में दोबारा बोला तो जेल करवा दूँगा। वैसे दहेज में मुझे मेरा दोस्त मिल ही चुका है। बस वादा करो कि अब कभी मुझसे भागकर नहीं जाओगे। कभी नहीं मेरे दोस्त कहकर अमर समर के गले लग गया।

चलो-चलो हमारे बच्चों ने मालद्वीव में हमारी छुट्टियाँ फिक्स्स की हैं और उन दोनों को इतने दिन से देखा भी तो नहीं है। हाँ-हाँ जल्दी करो। एक स्वर में तीनों ने कहा।

(c)@दीपक कुमार श्रीवास्तव “नील पदम्”

10 Likes · 9 Comments · 2542 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
View all
You may also like:
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Shweta Soni
भूख 🙏
भूख 🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
दस्तक
दस्तक
Satish Srijan
खामोश रहेंगे अभी तो हम, कुछ नहीं बोलेंगे
खामोश रहेंगे अभी तो हम, कुछ नहीं बोलेंगे
gurudeenverma198
हुआ जो मिलन, बाद मुद्दत्तों के, हम बिखर गए,
हुआ जो मिलन, बाद मुद्दत्तों के, हम बिखर गए,
डी. के. निवातिया
#शीर्षक;-ले लो निज अंक मॉं
#शीर्षक;-ले लो निज अंक मॉं
Pratibha Pandey
*घट-घट वासी को को किया ,जिसने मन से याद (कुंडलिया)*
*घट-घट वासी को को किया ,जिसने मन से याद (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
हमेशा समय रहते दूसरों की गलतियों से सीख लेना
हमेशा समय रहते दूसरों की गलतियों से सीख लेना
Sonam Puneet Dubey
" शायद "
Dr. Kishan tandon kranti
Dr. Arun Kumar Shastri - Ek Abodh Balak - Arun Atript
Dr. Arun Kumar Shastri - Ek Abodh Balak - Arun Atript
DR ARUN KUMAR SHASTRI
National Cancer Day
National Cancer Day
Tushar Jagawat
याचना
याचना
Suryakant Dwivedi
" बादल या नैना बरसे "
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
''दाएं-बाएं बैसाखी की पड़ते ही दरकार।
''दाएं-बाएं बैसाखी की पड़ते ही दरकार।
*प्रणय*
मेहनत की कमाई
मेहनत की कमाई
Dr. Pradeep Kumar Sharma
क्या ?
क्या ?
Dinesh Kumar Gangwar
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
Dr. Rajeev Jain
इस धरती के आगे
इस धरती के आगे
Chitra Bisht
क़रार आये इन आँखों को तिरा दर्शन ज़रूरी है
क़रार आये इन आँखों को तिरा दर्शन ज़रूरी है
Sarfaraz Ahmed Aasee
जो सोचते हैं अलग दुनिया से,जिनके अलग काम होते हैं,
जो सोचते हैं अलग दुनिया से,जिनके अलग काम होते हैं,
पूर्वार्थ
23/198. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/198. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
🙏*गुरु चरणों की धूल*🙏
🙏*गुरु चरणों की धूल*🙏
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
कितनी मासूम
कितनी मासूम
हिमांशु Kulshrestha
पीकर चलना  नारियल , करना तू प्रयास ।
पीकर चलना नारियल , करना तू प्रयास ।
Neelofar Khan
Happy Mother's Day ❤️
Happy Mother's Day ❤️
NiYa
हाय वो बचपन कहाँ खो गया
हाय वो बचपन कहाँ खो गया
VINOD CHAUHAN
रात भी तन्हाई भरी काटना ऐ मेरे दोस्त,
रात भी तन्हाई भरी काटना ऐ मेरे दोस्त,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
डर
डर
Neeraj Agarwal
वसंत के दोहे।
वसंत के दोहे।
Anil Mishra Prahari
Oh, what to do?
Oh, what to do?
Natasha Stephen
Loading...