दैत्य
बलात्कार पर केंद्रित एक कविता
दैत्य
दृग दैत्य
कलुष कृत्य
वासना वीभत्स
दुष्ट दुश्शासन
विकृत मनसा
लम्पट लालसा
भूखे भेड़िये
राह में बहेलिये
भीत बेटियाँ
खतरे की घंटियाँ
हरपल भाँपती
मन ही मन कांपती
बचती बचाती
दामन को छुपाती
खंडित मान
मन लहूलुहान
रूह की बोटियाँ
सियासत की रोटियाँ
जलती मोमबत्तियाँ
अनगिन आपत्तियाँ
फिर एक यक्ष-प्रश्न
कहाँ है कृष्ण?
द्रौपदी की लाज?
सोचें आज समाज।
संकल्प एक उठाओ।
इस दैत्य को जलाओ।
-©नवल किशोर सिंह