देश हमारा
देश हमारा
प्यारा भारत देश हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा.
वन्दे मातरम राष्ट्रगीत
जनगन राष्ट्रगान हमारा.
तीन रंगों का ध्वज हमारा
केसरिया, श्वेत और हरा.
केसरिया त्याग, श्वेत शान्ति का
समृद्धि का प्रतीक है हरा.
प्यारा भारत देश हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा.
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
रहते यहाँ जैसे भाई-भाई.
विविध संस्कृतियों का सम्मिलन
दिखता जिनमें अजब अपनापन.
माँ के आँचल सामान
हम सबको है ये प्यारा.
इसकी धरा पर तो हमारा
तन-मन-धन न्योछावर सारा.
हरा-भरा है इसकी धरा
दिखे अद्भुत, अनुपम नजारा.
प्यारा भारत देश हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा.
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़