देश भक्ति गीत
देश भक्ति गीत
तेरे तीन रंग की सूरत को, किसी की नजर न लगे,
ओ तिरंगे–
तेरी तीन रंग की सूरत को, किसी की नजर न लगे,
ओ तिरंगे—
तेरी मनमोहक इस मूरत को, किसी की नजर न लगे,
ओ तिरंगे—-
दूर गगन में लहरा करो, अपने रंग बिखेरा करो,
देकर छाया अपने प्रेम की, देशभक्ति तुम भरा करो।
रहती दुनिया तक ऐसे ही, तेरा नाम चमकता रहे,
ओ तिरंगे—-
तेरी तीन रंग की सूरत को, किसी की नजर न लगे,
ओ तिरंगे—
सीमा पर जो मर मिटा, देकर लहू तुझे सींचा।
सीमा पर जो मर मिटा, देख कर लो हूं तुझे सींचा
गिरने न दी आन तुम्हारी, दुश्मनों का मुंह नोचा।
भारत का जग में मान रहे, और तेरी ऊंची शान।
ओ तिरंगे—
तेरी तीन रंग की सूरत को, किसी की नजर न लगे
ओ तिरंगे—
केसरिया बल बढ़ता रहे, हरियाली हरा लाता रहे,
केसरिया बल बढ़ता रहे, हरियाली हरा लाता रहे,
शांति से जीए भारतवासी, अमन चैन बरसाता रहे।
तन-मन-धन सब तुझ पे वारे, दुश्मन सब डरता रहे,
ओ तिरंगे —
तेरी तीन रंग की सूरत को, किसी की नजर न लगे,
ओ तिरंगे–
तेरी मनमोहक इस मूरत को किसी की नजर न लगे।