Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
29 Sep 2019 · 2 min read

देवी महात्म्य प्रथम अंक

दुर्गा महात्म्य
प्रथम अंक
???????????

आज सुनाऊँ तुमको गाथा ,धर्म सनातन भारी है।

जिसमें ध्याते देव अनेको ,सबकी महिमा न्यारी है।

पर कलियुग में पाँच देव को , सबसे ज्यादा भजते है।

करें उपासना सभी इनकी ,इन्हें उपास्य कहते है ।

भगवान विष्णु अरु देव अरुण, गौरीसुत श्रीश्री गणेश।

दुर्गा श्रीजगदम्बा माता ,महादेव श्री श्री महेश।

कलियुग में दुर्गा माता का , महत्व गणेश के जैसा है ।

शीघ्र मनोरथ पूरा करते , दोनों का महत्व विशेषा है।

इनमे से भी माँ दुर्गा को ,ईश्वर की शक्ति माना है।

सभी देव करते है जिसको, वो दुर्गा भक्ति माना है।

समय समय पर दुर्गा माँ ने ,अपने बहु अवतार लिये।

भक्त वत्सला मां दुर्गा ने ,असुर बहुत संहार किये।

उनकी एक छोटी सी गाथा ,अल्पमति से लिखता हूँ।

इसमें कोई खोट रहे तो , क्षमा निवेदन करता हूँ।

धर्म सनातन की महिमा भी ,सब धर्मों से न्यारी है।

हर इक पर्व की महत्ता भी , लगती बड़ी ही प्यारी है।

नवरात्री भी उस क्रम में ही ,कुछ अलग महत्व ही रखते है।

भक्त सभी इन नवरातो मे ,शक्ति अराधन करते है।

★★★
प्रथम दिवस में जिस दुर्गा का , ध्यान भक्त जन करते है।

गिरजा, पार्वती , हिमपुत्री ,शैलजा उसको कहते है ।

जो भी प्राणी शैल सुता को प्रेम योग से ध्याता है।

उसकी इच्छा सब पूरी होती , सब फल ही वह पाता है ।

शैल कुमारी शैलसुता का , वाहन वृषभ कहाया है।

वाम हाथ में कमल सुशोभित , दाएं त्रिशूल भाया है।

★★★★
उमा गई जब बिना निमंत्रण, पिता भवन यगशाला में।

शिव शंकर ने मना किया पर, सुना नहीं हिमबाला ने।

जाकर देखा महादेव का ,नाम नही सम्मानों में।

सिवा मात सब को ही शामिल ,पाया इन अपमानों में।

क्रोध किया फिर दक्षसुता ने ,जनक दक्ष को ललकारा।

कूद कुण्ड में हवन पिता का ,सारा ही यज्ञ बिगारा।

सती हुई जब दक्ष सुता तो ,हाहाकार मचा भारी।

महादेव की कोप अनल में ,डरती थी जनता सारी।

यही सती फिर हिम घर जन्मी, शैलकुमारी बनकर के।

वर पाया पति महादेव सा ,भारी तपस्या कर कर के।

जो भजता गिरजा को तब से ,वो तप का पुण्य पाता है।

सिद्दी सब मिल जाती उसको ,अंत धाम शिव जाता है।

प्रथम दिवस में जाग्रत होता,मूलाधार चक्र भक्ति का।

जिसे मानते विद्या कारक,सूत्र सभी ही शक्ति का।

क्रमशः — अगले अंक में
कलम घिसाई
9414764891
*********************************
?आधार श्लोक ?
वन्दे वांछित लाभाय चन्द्रार्द्वकृत शेखराम
वृषारूढ़ा शूलधरां शैलपुत्री यशस्विनीम

आधारित छंद —- ताटक।

Language: Hindi
3 Likes · 6 Comments · 924 Views

You may also like these posts

संग दिल जहां
संग दिल जहां
ओनिका सेतिया 'अनु '
नेता के बोल
नेता के बोल
Aman Sinha
कोई विरला ही बुद्ध बनता है
कोई विरला ही बुद्ध बनता है
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
*असर*
*असर*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
दुनियाँ की भीड़ में।
दुनियाँ की भीड़ में।
Taj Mohammad
निर्गुण
निर्गुण
Shekhar Chandra Mitra
प्रेम मे सबसे  खूबसूरत  चीज होती है कोशिश...थोड़ी और कोशिश ह
प्रेम मे सबसे खूबसूरत चीज होती है कोशिश...थोड़ी और कोशिश ह
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
यह कलियुग है यहां हम जो भी करते हैं
यह कलियुग है यहां हम जो भी करते हैं
Sonam Puneet Dubey
"वो जिन्दगी"
Dr. Kishan tandon kranti
कुंडलिया
कुंडलिया
seema sharma
कर्मों का फल भुगतना है
कर्मों का फल भुगतना है
Vishnu Prasad 'panchotiya'
सत्य की खोज
सत्य की खोज
सोनू हंस
अगर सड़क पर कंकड़ ही कंकड़ हों तो उस पर चला जा सकता है, मगर
अगर सड़क पर कंकड़ ही कंकड़ हों तो उस पर चला जा सकता है, मगर
Lokesh Sharma
2990.*पूर्णिका*
2990.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
#रे मन तेरी मेरी प्रीत
#रे मन तेरी मेरी प्रीत
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
ग़ज़ल (सिर्फ़ मरते हैं)
ग़ज़ल (सिर्फ़ मरते हैं)
SURYA PRAKASH SHARMA
कुछ शामें गुज़रती नहीं... (काव्य)
कुछ शामें गुज़रती नहीं... (काव्य)
मोहित शर्मा ज़हन
सबका साथ
सबका साथ
Bodhisatva kastooriya
जीवन एक संघर्ष....
जीवन एक संघर्ष....
Shubham Pandey (S P)
मनाओ मातु अंबे को
मनाओ मातु अंबे को
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
कविता.
कविता.
Heera S
गम के आगे ही खुशी है ये खुशी कहने लगी।
गम के आगे ही खुशी है ये खुशी कहने लगी।
सत्य कुमार प्रेमी
कब आयेंगे दिन
कब आयेंगे दिन
Sudhir srivastava
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
जिनके अंदर जानवर पलता हो, उन्हें अलग से जानवर पालने की क्या
*प्रणय*
कभी अपने लिए खुशियों के गुलदस्ते नहीं चुनते,
कभी अपने लिए खुशियों के गुलदस्ते नहीं चुनते,
Shweta Soni
धरा और गगन
धरा और गगन
Prakash Chandra
*पुस्तक का नाम : लल्लाबाबू-प्रहसन*
*पुस्तक का नाम : लल्लाबाबू-प्रहसन*
Ravi Prakash
अनन्यानुभूति
अनन्यानुभूति
महेश चन्द्र त्रिपाठी
आग और पानी 🔥🌳
आग और पानी 🔥🌳
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बैरागी
बैरागी
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
Loading...