देख के बादल नाचें मोर
देख के बादल नाचें.मोर
दिनांक…25/01/2022
=====*****=====
देखके बादल नाचें मोर
खूब मचाएं वो तो शोर
बादल को कर देता बोर
बादल रोता चारों ओर
देखके बादल नाचें मोर……..
बच्चे देख मचाते उधम
पीछा करते मधम मधम
मोर घुमता चारों ओर
देखके बादल नाचें मोर……..
मोरनी को वो पास बुलाता
हंस हंस उसको नाच दिखाता
देख ये बच्चे करते शोर
देखके बादल नाचें मोर…….
इनको ज्यादा नहीं सताना
दुश्मन से है इन्हें बचाना
इन पर मिलकर कर लो गोर
देखके बादल नाचें मोर…..।।
============
मूल व अप्रकाशित गीत के रचनाकार
बेखौफ शायर…. डॉ.नरेश सागर
ग्राम… मुरादपुर, सागर कालोनी
गढ़ रोड, नवीन मंडी, हापुड़,उ.प्र.
9149087291