देखो मोबाईल रसिया
कलयुग में आया है मोबाईल का दौर जोरदार रसिया
उसमें भी स्मार्टफोन है और भी मजेदार रसिया
आज मोबाईल से है सबको मोह अपार रसिया
संचार क्रांति ने सबका ही रुप दिया है निखार रसिया
इंटरनेट कर दिया है देखो कैसा अलग चमत्कार रसिया
सोशल मीडिया के जाल में है सारा देश गिरफ्तार रसिया
डिजिटल इंडिया का सपना देखो होता साकार रसिया
युवा पीढ़ी हो गयी मोबाईल की कितनी बिमार रसिया
बस फोटो खिंचने में लगे देश के युवा बेशुमार रसिया
फेसबुक पर फोटो डालने की बहे है बयार रसिया
लाइक, शेयर, कमेंट की दिन रात हो रही बौछार रसिया
खराब से भी खराब फोटो को भी लाइक हजार रसिया
व्हाट्सएप पर स्टेटस की है देखिए लगी अंबार रसिया
मदद को हाथ नहीं हाथ में है नया विडिओ तैयार रसिया
कैमरा के मेगापिक्सल को ध्यान से रहा है निहार रसिया
लड़कियाँ बदले कैमरे के सामने कैसे मुंह का आकार रसिया
शार्ट टाइपिंग से पैदा होता भाषा में विकार रसिया
क्या दौर है आया लगे फोन स्मार्ट और आदमी हो गया बेकार रसिया
रहते हरदम आनलाईन, मगर बहुत व्यस्त हैं यार रसिया
लोगों की ऐसी व्यस्तता के ढोंग को मेरा धिक्कार रसिया
यहाँ कोई नहीं अपनी आदत रहा है थोड़ा भी सुधार रसिया
ये”आदित्य”देने चला है इनको उपदेश देखो असरदार रसिया
पूर्णतः मौलिक स्वरचित कृति
आदित्य कुमार भारती
टेंगनमाड़ा, बिलासपुर, छग.