देखो भय्या मान भी जाओ ,मेरा घरौंदा यूँ न गिराओ
देखो भय्या मान भी जाओ ,मेरा घरौंदा यूँ न गिराओ
मेहनत से है मैं ने बनाया,अपनी गुड़िया को है बिठाया
डाँट अम्मी से खिलवा दूँगी,अब्बा से मैं पिटवा दूँगी
मेरा घरौंदा ढाया तुम ने ,मेरा खेल मिटाया तुम ने
रोती हूँ तो हँसते हो तुम ,बड़े ही अच्छे लगते हो तुम
मैं भी गेंद तुम्हारी ले कर ,फेंकूँगी अब छत के ऊपर
रोओगे तो ख़ूब हँसूँगी,कोई खिलौना तुम्हें न दूँगी
अच्छा देखो मुँह न बिसोरो,सारी चीज़ें आ के समेटो
आओ घरौंदा फिर से बनाएँ ,गुड़िया गुड्डा इस में बिठाएँ
आओ कर दें ख़त्म लड़ाई ,मैं हूँ बहन तुम मेरे भाई